
– आजाद समाज पार्टी कांशीराम 2027 में आम मुद्दों पर लडेगी चुनाव
बिन्दकी (फतेहपुर) । जनपद के बिन्दकी नगर में भीम आर्मी व आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने चंद्रशेखर आजाद की जीत से उत्साहित हो कर बाइक रैली निकाली । रैली में समर्थक चंद्रशेखर आजाद व जय भीम के नारे लगाए । रैली के बीद भीम आर्मी व आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बैठक किया ।
रैली में प्रमुख रुप से भीम आर्मी के फतेहपुर जिलाध्यक्ष शिवकुमार गौतम,बिन्दकी तहसील संयोजक दिनेश कुमार,साकिब रजा,सतनाम गौतम,रानू सिंह सहित बडी संख्या में कार्यकर्ताओं ने प्रतिभाग किया ।
भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष शिवकुमार गौतम ने मीडिया से रूबरू होते हुए बताया कि 2027 में आजाद समाज पार्टी कई अहम मुद्दों पर उत्तर प्रदेश में के सभी जनपदों में चुनाव लडेगी । उन्होंने बीजेपी सरकार को तानाशाह सरकार बताया और कहा कि अभी हाल ही में कौशांबी जनपद में एक दलित व्यक्ति को तालिबानी जैसी सजा दी गई । जिस पर भीम आर्मी ने विरोध जताया । अलीगढ़ में गौरव हत्याकांड सहित ऐसे तमाम दलितों के साथ सरकार भेदभाव कर रही है । भाजपा सरकार पर करारा निशाना साधते हुए दलित विरोधी बताया ।
उन्होंने ने कहा कि सरकार महंगाई व बेरोजगारी के मुद्दे की बात नहीं करती है । झूठी और हवा हवाई बातों से गरीब जनता को भाजपा सरकार लुभाने का काम करती है । ऐसे जुमले बाजों की चक्कर में 2027 में यूपी की जनता अब आने वाली नहीं है भाजपा सरकार ने कोई भी वादा पूरा नहीं किया । परीक्षाओं में पेपर लीक कराकर शिक्षित बेरोजगारों के साथ छलावा कर रही है ।
जिलाध्यक्ष शिवकुमार गौतम ने कहा कि भाजपा सरकार तानाशाहों की सरकार है । उन्होंने कहा कि नगीना सीट से जीते भीम आर्मी प्रमुख व आजाद समाज पार्टी के चंद्रशेखर आजाद के निर्देशों पर सभी कार्यकर्ता चल रहे हैं और 2027 में आजाद समाज पार्टी अपने प्रत्याशी मैदान में उतारेगी ।