
फतेहपुर । भारतीय किसान यूनियन की मासिक बैठक नहर कॉलोनी में संपन्न हुई । जिसमें कई समस्याएं उठाई गई । विकासखंड खजुहा में कुंडूडेरा व रामपुर के बीच नदी में पुल निर्माण कार्य शीघ्र कराया जाए नेशनल हाईवे दो में ग्राम कल्याणपुर में रोड क्रॉसिंग हेतु ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य शीघ्र कराया जाए । शाह विद्युत उपकेंद्र से शमशाबाद फीडर पर विद्युत सप्लाई शीघ्र शुरू की जाए । किसान दिवस तहसील दिवस एवं थाना दिवस में दिए गए प्रार्थना पत्रों केवल खानापूर्ति की जाती समस्याओं का संचित एवं संतोषजनक समाधान कराया जाए,पाई गांव में किसान मलखान सिंह के आत्महत्या मामले में दोषी अधिकारियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करते हुए कानूनी कार्य वाही सुनिश्चित की जाए, महर्षि विद्या मंदिर से चखेडी मार्ग अत्यंत जर्जर है इसका निर्माण कार्य शीघ्र कराया जाए,टोल प्लाजा में अवैध ढंग से टोल टैक्स की वसूली की जा रही है इसे तत्काल बंद कराया जाए,उप कृषि निदेशक राममिलन परिहार एवं उनके विभाग भ्रष्टाचार में लिप्त है चांद दलालों को ही कृषि यंत्र आदि का लाभ मिलता है उप कृषि निदेशक को फतेहपुर से हटाते हुए कृषि विभाग की जांच कराई जाए ।
इस अवसर पर राजेंद्र सिंह प्रदेश अध्यक्ष, ज्ञान सिंह गौर मध्यांचल लेंन उपाध्यक्ष,राम सहाय पटेल मंडल उपाध्यक्ष, अशोक उत्तम जिला अध्यक्ष,पप्पू सिंह वरिष्ठ उपाध्यक्ष,नवल सिंह पटेल जिला महासचिव, छोटेलाल सोनकर उपाध्यक्ष,नागेंद्र यादव जिला उपाध्यक्ष, सुरेंद्र पटेल जिला कोषाध्यक्ष, दिनेश शुक्ला जिला प्रवक्ता, यदुनंदन आर्य जिला संरक्षक,बच्ची लाल फौजी जिला संगठन मंत्री,मुन्ना शेख शहर अध्यक्ष ,जितेंद्र त्रिपाठी खागा अध्यक्ष,अजीत उत्तम, अखिलेश सिंह,सुनील पासवान,कृष्ण पाल सिंह जिला सचिव, गुड्डू लोधी युवा प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष, देवनारायण पटेल मंडल महासचिव प्रयागराज, अंकुश मौर्या तेलियानी अध्यक्ष युवा नियुक्त किया गया है ।