
– सवर्ण मतदाताओं के विकास के कांग्रेस प्रतिबद्ध
फतेहपुर । अल्पसंख्यक कांग्रेस शहर अध्यक्ष शकील अहमद ने एक प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि 2024 लोक सभा चुनाव परिणाम मे मिली सफलता पर आभार प्रकट करने के लिए आयोजन किया गया है ।
जिसमे मुख्य अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष मिस्बाहुल हक,अतिथि मोहम्मद आलम जिला चेयरमैन अब्दुल हफीज उपस्थित कांफ्रेंस की कार्यवाई जिला प्रवक्ता बहन शकीला बानो प्रस्तुत किया ।
प्रेस कांफ्रेंस सम्बोधित करते हुए शकीला बानो ने लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में इंडिया गठबंधन को मिले समर्थन के लिए जनता का आभार व्यक्त किया ।
उन्होंने उम्मीद जतायी की कभी एन डी ए गठबन्धन स्थायी नही होगा । इसलिए कभी भी मध्यावधि चुनाव हो सकते हैं । जिसमें सफलता के लिए जरूरी आंकड़ों को और सुधारते हुए केंद्र में इंडिया गठबंधन की सरकार बनायी जाएगी ।
प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए शकीला बानो ने कहा कि सीएसडीएस और लोकनीति के पोस्ट पोल सर्वे से यह स्पष्ट हो गया है कि इंडियाना गठबंधन को मुसलमानों का एक मुश्त वोट मिला है ।
वहीं पिछड़ों,अति पिछड़ों और दलितों का भी बड़ा हिस्सा इंडिया गठबंधन के साथ था । इसके लिए अल्पसंख्यक कांग्रेस इन वर्गों का विशेष आभार व्यक्त करती है । उन्होंने कहा कि सर्वे से यह भी उजागर हुआ कि सवर्ण वोटों का 80 प्रतिशत हिस्सा भाजपा के साथ गया और सिर्फ़ 16 प्रतिशत सवर्ण वोट ही इंडिया गठबंधन को मिला । यह देश और इंडिया गठबंधन के लिए चिंता का विषय है । इसकी एक बड़ी वजह इस समाज में इंडिया गठबंधन के मुद्दों का न पहुँच पाना भी हो सकता है । कांग्रेस सवर्ण समाज में नए चेहरों को विकसित करने पर गंभीरता से विचार कर रही है । ताकि आगे से सवर्ण समाज का पूरा वोट इंडिया गठबंधन और कांग्रेस ले सके ।
इस अवसर पर उपस्थित उत्तरप्रदेश कॉंग्रेस विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष मिस्बाहुल हक ने आतिथ्य सम्बोधन मे कहा कि अल्पसंख्यक कांग्रेस सामाजिक न्याय,जातिगत जनगणना,आरक्षण पर लगे 50 प्रतिशत की पाबंदी को हटाने की राहुल गाँधी और प्रियंका गाँधी के एजेंडे पर आगामी दिनों में अभियान चलायेगी ।
अंत में धन्यवाद देते हुए अब्दुल हफीज ने प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडियाबन्धुओ कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि मिस्बाहुल हक ने कार्यक्रम की सफ़लता में सहयोग के लिए प्रदेश सचिव मोहम्मद आलम, शहर चेयरमैन शकील अहमद ,प्रवक्ता बहन शकीला बानो, जिला सचिव नफीस खान का आभार प्रकट किया ।