
फतेहपुर । जनपद में सोमवार को सनसनीखेज मामले का खुलासा हुआ । मामला कैमरे को लेकर हुए विवाद का था । जहाँ एक व्यक्ति की निर्मम हत्या कर शव को उसके घर पर ही छिपाया गया । पुलिस के अनुसार करीब 10 दिन बाद शव बरामद किया गया है और आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है ।
घटना फतेहपुर कोतवाली क्षेत्र के पटेल नगर अमरजई की है ।कोतवाली क्षेत्र की निवासी महिला ने 17 जून को कोतवाली में पति 40 वर्षीय फैसल पुत्र अब्दुल जफर की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी ।
गुमसुदगी की रिपोर्ट पर छानबीन में जुटी पुलिस को जानकारी मिली कि लापता व्यक्ति का बेटा सलमान एक फोटो स्टूडियो में काम करता था । जहाँ कैमरे को लेकर मालिक से विवाद हुआ था उसी स्टुडियो संचालक राजा बाबू ने गुमसुदा व्यक्ति हत्या कर दी । पूछताछ मे बेटे ने कहा कि वह स्टूडियो में एक कैमरा लेकर विवाद हुआ था । इस पर स्टूडियो संचालक उसके घर कैमरा लेने के लिए पहुंचा । घर पर युवक के पिता और संचालक के बीच कहासुनी हो गई थी । पुलिस ने शक के घेरे में आए संचालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने हत्या की बात कबूल की । उसकी निशानदेही पर पुलिस ने उसी के घर से मौरंग में दबे शव को बरामद किया है ।
इस मामले में एसपी उदयशंकर सिंह ने बताया कि शराब के नशे में वारदात को अंजाम दिया गया था । आरोपी की निशानदेही पर शव बरामद किया गया है । हत्या लगभग एक सप्ताह पूर्व हुई मालूम हो रही है । बाकी पूरी बात पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही साफ हो पाएगी ।