
वाराणसी । अंबानी परिवार की नीता अंबानी सोमवार को श्री काशी विश्वनाथ धाम (Shri Kashi Vishwanath Temple) में दर्शन पूजन के लिए पहुंची । यहां उन्होंने बाबा विश्वनाथ को अपने बेटे अनंत अंबानी (Anant Ambani) की शादी का न्योता सौंपा ।
नीता अंबानी (Nita Ambani) ने विधि विधान से बाबा का दर्शन पूजन कर बेटे अनंत व बहू राधिका के लिए आशीर्वाद मांगा । उनके साथ बॉलीवुड के फेमस फैशन डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा (Manish Malhotra) भी मौजूद रहे । संभावना है कि नीता अंबानी बेटे व बहू के लिए बनारसी परिधानों की खरीददारी करेंगी । इससे पहले मनीष मल्होत्रा नमो घाट (Namo Ghat) पर आयोजित फैशन शो के दौरान काशी आये थे ।
इससे पहले नीता अंबानी ने एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत में कहा कि वह शिव के चरणों में बेटे अनंत की शादी का न्योता देने आई हैं । इससे पहले भी अंबानी परिवार के सदस्य बाबा का दर्शन -पूजन करने काशी पहुंचे थे । मुकेश अंबानी के बेटे अनंत ने दर्शन -पूजन किया था । वहीं अनिल अंबानी भी अपनी मां कोकिला बेन के साथ काशी भ्रमण के लिए आए थे । उन्होंने बाबा विश्वनाथ का भी दर्शन पूजन किया था ।