
उत्तर प्रदेश । यूपी के मुज़फ्फरनगर मे फिल्म डॉली की डोली के अंदाज में शादी के नाम पर ठगी करने वाले गैंग में पांच बार एक रात की दुल्हन बन चुकी युवती निक्की एचआईवी पॉजेटिव मिली । अब पीड़िता के संपर्क में आए लोग भी गुपचुप तरीके से अपनी जांच करा रहे हैं ।
तितावी थाना क्षेत्र के खेड़ी दूदाधारी निवासी बादल ने उत्तराखंड के जनपद उधम सिंह नगर निवासी युवती के साथ एक मार्च को शादी की थी । दुल्हन निक्की विदाई के बाद अपने भाई के साथ ससुराल आई थी । रात में सभी सो गए थे । दोनों भाई-बहन सुबह के समय घर में नहीं मिले थे । घर में रखे जेवर व नगदी,मोबाइल व सामान गायब था । पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था ।
पुलिस ने छह मई को दुल्हन निक्की समेत सात आरोपी पकड़कर गैंग का खुलासा किया था । तब से ही दुल्हन जिला कारागार में बंद है । पिछले दिनों दुल्हन ने तबीयत खराब होने पर जेल प्रशासन से एचआईवी जांच कराने की बात कही । इस पर जांच कराई गई तो वह पॉजेटिव निकली । एड्स की पुष्टि होते ही दुल्हन का उपचार शुरू कर दिया गया है ।
दि ग्राम टुडे हिंदी दैनिक की ख़ास ख़बर
अपराध करने का तरीका :- लोगो को विश्वास में लेकर फर्जी शादी करना व एक रात के लिए दुल्हन बनकर लोगो के घर में जाना तथा मौका पाकर घर में रखे रूपये,जेवरात आदि लेकर फरार हो जाना ।
पकडे गए लोगो की लिस्ट ……
1. निक्की पुत्री कुलदीप सिंह निवासी हाथी खाना किच्छा थाना किच्छा जनपद ऊधम सिंह नगर उत्तराखण्ड ।
2. आशा पत्नी कुलदीप सिंह निवासी कस्बा व थाना किच्छा जनपद ऊधम सिंह नगर उत्तराखण्ड ।
3. ओमवती पत्नी नेत्रपाल निवासी लालपुर थाना किच्छा जनपद ऊधम सिंह नगर उत्तराखण्ड ।
4. कृष्णा उर्फ भूरे पुत्र नन्हे निवासी कस्बा व थाना किच्छा जनपद ऊधम सिंह नगर उत्तराखण्ड मूल पता सैरों वाली डण्डिया थाना बहड़ी जनपद बरेली ।
5. नन्हे पुत्र नत्थू हाल निवासी कस्बा व थाना किच्छा जनपद ऊधम सिंह नगर उत्तराखण्ड मूल पता सैरों वाली डण्डिया थाना बहड़ी जनपद बरेली ।
6.इरशाद पुत्र इंतजार निवासी कस्बा व मूल पता सैरों वाली डण्डिया थाना बहड़ी जनपद बरेली ।
7. कविता उर्फ सविता पुत्री जुम्मा निवासी ग्राम बुढीनाकलां थाना तितावी, मुजफ्फरनगर ।