
बिहार के समस्तीपुर मे रात के 11 बजे शादी के जोड़े मे दुल्हन अपने प्रेमी मनीष संग फरार हुई तो परिवार ने उसकी छोटी बहन संग दूल्हे के फेरे कराकर बारात विदा कर दी । सुबह दुल्हन और उसके प्रेमी के बीच बात नहीं बनी तो प्रेमी लड़की को उसके घर छोड़ भाग गया । अब परिवार ने भी लड़की को अपनाने से इंकार कर दिया । सिर्फ़ भाई ने ही सहारा दिया। भाई संग रोसडा थाना पहुँची लड़की ने प्रेमी और उसके 3 दोस्तों पऱ बेवफाई और रात भर रेप करने का इल्ज़ाम लगाते हुए FIR कराई है ।