
फतेहपुर । आज जिले के लोकतंत्र सेनानियों को माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया ।
जेल रोड स्थित भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में आज 25 जून 1975 को तत्कालीन कांग्रेस सरकार द्वारा लगाए गए आपातकाल पर काला दिवस मनाया गया । कार्यक्रम में उपस्थित जिले के लोकतंत्र सेनानियों का माल्यार्पण व अभिनंदन किया गया । जिलाध्यक्ष मुख लाल पाल द्वारा उपस्थिति लोगों को तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के तानाशाही व यातनाओं की चर्चा करते हुए कहा कि आज हमें अपने युवाओं को आपातकाल में मीसा कानून की जानकारी जरुर देनी चाहिए ताकि वह भी जाने कि आज जो संविधान मिटाने का झूठ व भ्रम फैला रहे हैं । उनकी सरकारों में किस तरह से संविधान को तार-तार किया जाता था । प्रेस मीडिया पर पूर्ण पाबंदी लगाई गई थी । कार्यक्रम में उपस्थित लोकतंत्र सेनानी संगठन के जिलाध्यक्ष मूलचंद्र सिंह पटेल द्वारा आपातकाल की यातनाओं को साझा किया गया ।
उन्होंने कहा कि गांव में हमारी छोटी सी कच्ची छत के नीचे किराना की दूकान थी,पुलिस पहले हमें पकड़कर ले गयी और 18 जुलाई 1975 को दूकान की छत में सुराग करके बारिश के पानी से दूकान को बर्बाद कर दिया गया । वह यह सब कहते हुए भावुक हो गए ।
जिला प्रभारी रंजना उपाध्याय ने कहा कि जिसने वह दौर जिया और भुगता है । वही उस दुखदर्द को समझ सकता है ।
उपस्थित पूर्व जिलाध्यक्ष मनोज शुक्ला ने अपने सम्बोधन में कहा कि वह तत्कालीन सरकार के विरोध में पोस्टर मित्रों के साथ लगा रहे थे तभी पुलिस द्वारा जेल भेजा गया पर नाबालिग होने के कारण 14 दिनों में रिहाई हो गई थी । पूर्व मंत्री रणवेंन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि हमें कांग्रेस के आपातकाल जैसे काले को कभी नहीं भूलना चाहिए ।
इस कार्यक्रम में शैलेन्द्र रघुवंशी, उदय लोधी, कार्यक्रम संचालिका व जिला उपाध्यक्ष अपर्णा सिंह गौतम, जिला मीडिया प्रभारी प्रवीण कुमार सिंह जितेंद्र सिंह पप्पू बेरागढीवा,अतुल त्रिवेदी, अजय सिंह रिंकू लोहारी,पंकज त्रिवेदी, विक्रम सिंह, शिवप्रसाद त्रिपाठी, सुमित द्विवेदी,स्वरूप राज सिंह जूली,विवेक श्रीवास्तव,मुन्ना मोबाइल,आचार्य कमलेश योगी,जसवंत गिहार,अभिषेक श्रीवास्तव,धनंजय द्विवेदी,पवन साहू,विनोद गौतम सहित पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं के साथ
कार्यक्रम में लोकतन्त्र सेनानी संगठन के जिलाध्यक्ष मूल चंद सिंह पटेल,प्रदेश महामंत्री नवल किशोर सहित किशन पाल सिंह,गंगाराम, सहजादे,विमल पटेल,गंगा प्रसाद,छेदीलाल (प्रथम) मोती लाल, राम लाल,रामभवन,रमेश प्रसाद,छेदीलाल,विजय पाल उपस्थित रहे ।
सभी का पार्टी जिलाध्यक्ष मुख लाल पाल द्वारा उपस्थित नेताओं व कार्यकर्ताओं द्वारा माल्यार्पण कर स्वागत अभिनन्दन किया गया ।