
फतेहपुर । आज इंडियन रेडक्रास सोसाइटी फतेहपुर के तत्वावधान में रेडक्रास सोसाइटी की थीम “कीपिंग ह्यूमैनिटी अलाइव” के भाव को हृदय में रखकर चेयरमैन डॉ० अनुराग श्रीवास्तव के नेतृत्व में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया ।
रक्तदान शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि पंकज यादव बेसिक शिक्षा अधिकारी,डॉ वरदवर्धन रक्तकेन्द्र प्रभारी व मयंक बेरीवाल लेखाधिकारी बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया । फिर मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि को बैज अलंकृत,माल्यार्पण व अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया । सभी रक्तदानियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया । रक्तदानियों में सर्वेश गुप्ता सेवानिवृत्त बैंककर्मी,अरुण यादव सभासद,अतुल कुमार गुप्ता,के के सिंह सहित 5 लोग रहे ।
बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कहा कि रक्तदान सभी दानों में सर्वश्रेष्ठ दान है । डॉ अनुराग ने स्वैच्छिक रक्तदान हेतु सभी से निवेदन किया ।
इस अवसर पर रेडक्रास सोसाइटी रक्त केन्द्र समिति से कौशल श्रीवास्तव,दीपाली वर्मा,अशोक शुक्ल,स्वाती भदौरिया,अखिलेश कुमार ,पूजा तिवारी ,बृज किशोर सुभाष मौर्य,राजू कैथवास व प्रमुख सहयोगी आजीवन सदस्य वेद प्रकाश गुप्ता, चैतन्य कुमार संयोजक दिव्यांग प्रकोष्ठ रेडक्रास सोसाइटी उपस्थित रहे ।