
फतेहपुर । अन्तर्राष्ट्रीय एम०एस०एम०ई० दिवस के अवसर पर औद्योगिक विकास एवं स्वरोजगार को बढावा देने के लिये जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र एवं बैंको द्वारा संचालित नीतियों योजनाओं के व्यापक प्रचार-प्रसार एवं विचार विमर्श हेतु एक कार्यशाला का आयोजन विकास भवन सभागार में मुख्य विकास अधिकारी पवन कुमार मीना की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ ।
उन्होंने उद्यमियों,विभागीय अधिकारियों एवं बैंक अधिकारियों से अपेक्षा कीकि आपस में समन्वय स्थापित करते हुये स्वरोजगार हेतु संचालित ऋण योजनाओं में अधिक से अधिक उद्यमियों को ऋण वितरण कर जिससे न सिर्फ स्वरोजगार को बढावा मिलेगा अपितु रोजगार के नये अवसर भी उपलब्ध होगें ।
जनपद-फतेहपुर पूर्वान्चल के जिले के साथ-साथ आकांक्षी जनपद है । जिससे यहाँ पर तुलनात्मक रूप से अधिक सब्सिडी तथा अन्य सहूलियतें मिलती है । अतः सभी उद्यमियों से अपील है कि वे अधिक से अधिक उद्योग लगाकर जनपद को आगे ले जाने में अपना योगदान प्रदान करें । जिला प्रशासन द्वारा उनको हर सम्भव मदद प्रदान की जाएगी ।
उपायुक्त उद्योग द्वारा अपने विभाग में संचालित योजनाओं के सम्बन्ध में पी०पी०टी० के माध्यम से विस्तृत जानकारी उद्यमियों के साथ साझा की गयी । एम०एस०एम०ई० नीति-2022 के बारे में विस्तृत जानकारी उद्यमियों को प्रदान की गयी तथा इस नीति में पात्र उद्यमियों से आवेदन करने हेतु अनुरोध किया गया ।
इसके उपरांत जिला खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग द्वारा अपने विभाग से संचालित योजनाओं के बारे में उद्यमियों को अवगत कराया गया । तत्पश्चात शैलेन्द्र कुमार (एस०बी०आई०) गोपाल त्रिवेदी (बडौदा यूपी ग्रामीण बैंक) इकबाल खान (एच०डी०एफ०सी०) द्वारा उद्यमियों को बैंको द्वारा संचालित योजनाओं आदि के बारे में अवगत कराया गया तथा नये एवं पुराने उद्यमियों को आश्वासन दिया गया कि बैंको द्वारा उद्यमियों को उनके उद्योग स्थापना में पूर्ण सहयोग प्रदान किया जायेगा । उद्यमी जन समर्थनं पोर्टल पर अपना ऋण आवेदन पत्र आनलाइन प्रस्तुत कर सकते है ।
बैठक में उपस्थित सतेन्द्र सिंह,अध्यक्ष लघु उद्योग भारती द्वारा बैंको से अनुरोध किया गया कि उद्यमियों को लोन उपलब्ध कराने में बैंक आगे बढ कर सहयोग करे तथा स्व रोजगार योजनाओं के अन्तर्गत अधिक से अधिक ऋण का वितरण करें । अन्त में सधन्यवाद ज्ञापन के बाद बैठक समाप्ति की घोषणा की गयी ।
बैठक में सहायक अग्रणी जिला प्रबन्धक,बीरेन्द्र सिंह, गोविन्द बाबू टाटा उदयभान,भूपेन्द्र उमराव,श्री फारूक,विभिन्न बैंको के अधिकारी गण एवं सम्मानित उद्यमीगण उपस्थित रहे ।