
फतेहपुर । हथगाम विकास खंड के गाजीपुर खुर्द ग्राम पंचायत के खड्गपुर गाँव मे कृषि विभाग की सर्विस प्रोवाईडर ग्रीनरी एग्रीबिजनेश हिमाचल प्रदेश द्वारा नमामि गंगे योजना के अंतर्गत आयोजित जैविक किसान मेले मे किसानो को जैविक खेती के जागरूक किया गया । हथगाम आकांक्षी ब्लाक है । कृषि विशेषज्ञों ने कहा किसानो को भूमि सुधार,स्वस्थ्य रहने के लिए रासायनिक खेती को धीरे धीरे बंद कर पुन:पुरानी पद्धति को अपनाना होगा ।
कृषि वैज्ञानिक डॉ. शिव मंगल सिंह ने कहा खेती मे उर्वरक के असंतुलि प्रयोग से मिट्टी की गुणवत्ता और क्षमता प्रभावित हो रही है । जैविक खेती से भूमि सुधार होगा । गौधारित कृषक रमाकांत तिवारी ने बीजामृत, जीवामृत बनाने व उपयोग की विधि समझाया ।प्राकृतिक किसान प्रशिक्षक वीरेंद्र यादव ने हरी खाद के लिए सनई, ढेचा को खेत मे बुआई कर इसकी जुताई करे तो इससे भूमि को पोषक तत्व मिलते है ।
सफल संचालन युवा विकास समिति के प्रवक्ता आलोक गौड़ ने किया । जैविक खेती करने के लिए उपयोगी संसाधना को कलस्टर से जुड़े पाँच किसानो को श्याम बिहारी,संदीप,राजाराम,कुसुमा देवी,मेडिया को ड्रम,बाल्टी,स्प्रे मशीन आदि का वितरण किया गया ।
इस मौके पर कवि शायर शिवशरण बंधु हथगामी,प्रधान नीरज साहू, प्रोजेक्ट क्वार्डिनेटर रमेश पटेल,कृषि विभाग से विनय कुमार, दुष्यन्त ,देशराज,अनुपम,बृजेश,कमल,विकास आदि रहे ।