
– मौके से पुलिस को तीन कारतूस के खोखे मौके से मिले, फरार अभियुक्त की मोटर साइकिल भी बरामद
– घायल गोलू सिंह का कानपुर के निजी अस्पताल में चल रहा है इलाज, हालत गंभीर
फतेहपुर । थाना कल्यानपुर क्षेत्र के ग्राम हरसिंहपुर मे आज गाँव के पूर्व प्रधान समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता लवकुश सिंह के 28 वर्षीय पुत्र गोलू सिंह को दरवाजे में चढ़कर एक 18 वर्षीय युवक ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर एक गोली उसके सीने में लगा पार कर दिया जिसे गम्भीर हालत में सीएचसी गोपालगंज ने कानपुर रेफर कर दिया जहाँ वह जीवन मौत के बीच झूल रहा ।
मिली जानकारी के अनुसार पूर्व प्रधान लवकुश सिंह के छोटे भाई अर्जुन सिंह व कल्लू सिंह सेंगर के घर,अगल-बगल होने के कारण छत् एक दूसरे से जुड़े हैं । जिसमें आवागमन को लेकर कल शाम को दोनों पड़ोसियों में विवाद हो गया था । जिसकी जानकारी कल्लू सिंह सेंगर की पत्नी पूनम सिंह ने फतेहपुर में एक कद्दावर भाजपा के यहाँ रह रहे अपने 18वर्षीय पुत्र अनुराग सिंह सेंगर को जानकारी दी ।
जानकारी मिलते ही अनुराग हथियारों से लैस होकर हरसिहपुर आ धमका और अर्जुन सिंह व उसके पुत्र सर्जन सिंह को गाली गलौज करने लगा । गाली गलौज सुनकर लवकुश सिंह का पुत्र गोलू सिंह मौके पर पहुंचा और दोनों लोगों को समझने का प्रयास करने का किया । इसी बीच बड बोला अनुराग सिंह ने दबंगई दिखाते हुए ताबड़तोड़ कर फायरिंग करना शुरू कर दिया । फायरिंग के दौरान एक गोली समझाने का प्रयास कर रहे गोलू सिंह के छाती में धस गई और जमीन पर गिर कर तडप ने लगा । लहूलुहान गोलू सिंह के जमीन पर गिरते ही अनुराग सिंह मौके से फरार हो गया ।
फायरिंग की आवाज सुनते ही गोलू सिंह के पिता लवकुश सिंह आए तो देखा कि गोलू खून से लतपथ जमीन में तडफ रहा है । जिसे तत्काल सीएचसी कल्यानपुर ले गए जहाँ गोलू को गम्भीर हालत को देखते हुए कानपुर रेफर कर दिया जिसका गम्भीर हालत में कानपुर के एक निजी अस्पताल में ईलाज चल रहा ।
घटना की सूचना पर कल्यानपुर व समीप के थानो का पुलिस बल मौके पर पहुँच गया है । सूत्रों के अनुसार पुलिस ने गोली चलाने वाले युवक मोटर साइकिल बरामद कर लिया है ।
थाना प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि गोली चलाने वाले युवक की खोज की जा रही है वह कितना भी प्रभावशाली हो उसके खिलाफ कडी कार्यवाई की जाएगी । सूचना पर देखते देखते हरसिंहपुर पुलिस छावनी मे तब्दील हो गया है ।
थाना प्रभारी निरीक्षक सरोज कुमार के अनुसार आरोपी द्वारा चार राउंड फायरिंग की गई है । जिसमें तीन राउंड की गोली जमीन से बरामद हुई है । चौथी गोली लगा घायल गोलू सिंह को लगी है ।