
फतेहपुर । आज व्यापारी कल्याण दिवस के अवसर पर वीर व्यापारी महादानी भामाशाह की जयंती आज बस स्टैंड परिसर ज्वालागंज में धूमधाम से मनाई गई ।
उद्योग व्यापार मण्डल उत्तर प्रदेश के संस्थापक अध्यक्ष किशन मेहरोत्रा जिला अध्यक्ष मनोज कुमार साहू नगर अध्यक्ष कृष्ण कुमार तिवारी उपाध्यक्ष श्रवण कुमार दीक्षित व उपस्थित गणमान्य नागरिकों ने भामाशाह जयंती कार्यक्रम समारोह में दानवीर भामाशाह के चित्र पर तिलक लगाकर पुष्पहार पहनाकर ज्योति प्रकाश करते स्मरण किया । उनके जीवन तथा उनके द्वारा राष्ट्र सेवा के लिए अपना सर्वस्त्र महाराणा प्रताप के चरणों में अर्पित कर मुगलों से जंग जारी रखने के लिए दे देने के महान कार्य को याद किया गया ।
इस अवसर पर उद्योग व्यापार मण्डल उत्तर प्रदेश के संस्थापक अध्यक्ष किशन मेहरोत्रा जिला अध्यक्ष मनोज कुमार साहू नगर अध्यक्ष कृष्ण कुमार तिवारी उपाध्यक्ष श्रवण कुमार दीक्षित संदीप श्रीवास्तव डाक्टर प्रमोद अरोड़ा अंकित गुप्ता सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे ।