
फतेहपुर गांधी सभागार माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित मेधा अलंकारण कार्यक्रम के माध्यम से 2024 के बोर्ड परीक्षा में उत्तर प्रदेश की मेरिट लिस्ट में सरस्वती बाल मंदिर इंटर कॉलेज शहजादपुर खागा के शामिल पांच विद्यार्थियों एंजल केशरवानी (96.60%-प्रदेश में सातवां स्थान) आरती देवी (96.60% -प्रदेश में सातवां स्थान ) सौरभ सोनी (96.40% – प्रदेश में आठवां स्थान) कशिश तिवारी (96.40% -प्रदेश में आठवां स्थान) उमा सिंह (96.40% – प्रदेश में दसवां स्थान) को जिलाधिकारी सी० इंदुमती,ए०डी०एम० फतेहपुर धीरेंद्र प्रताप सिंह,विधायिका कृष्णा पासवान जिला विद्यालय निरीक्षक ,सी०डी०ओ० फतेहपुर आदि के माध्यम से विद्यार्थियों के खाते में 1-1 लाख रुपए,एक लैपटॉप देकर सम्मानित किया गया ।
उन जिले स्तर पर स्थान प्राप्त करने वाले 9 विद्यार्थियों में आराध्या त्रिपाठी (95.80%-जनपद में सातवां स्थान) दृष्टि राजपूत (95. 60% -जनपद में आठवां स्थान) अंशिका सिंह (95.40% -जनपद में नौवां स्थान) रिया सिंह (95.40% – जनपद में नौवां स्थान) प्रियांशू सिंह (95.20% – जनपद में दसवां स्थान) आस्था यादव ( 95.20% – जनपद में दसवां स्थान )इशा केशकर (95.20% – जनपद में दसवां स्थान) मीनाक्षी सिंह (95.20%-जनपद में दसवां स्थान) साक्षी त्रिवेदी (95.20% – जनपद में दसवां स्थान) को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं उपरोक्त सम्मानित अधिकारियों के द्वारा सभी को ₹21000 व एक लैपटॉप देकर सम्मानित किया गया साथ ही समस्त अधिकारियों ने मिलकर विद्यालय के प्रधानाचार्य राज कपूर सिंह जी को माला पहनकर सम्मानित किया ।