
– फतेहपुर में शिव चंद्र शुक्ल सहित कई व्यापारी नेताओं ने विभिन्न पदो के लिए किया नामांकन
फतेहपुर । आज लखनऊ मैं उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के त्रिवार्षिक प्रांतीय चुनाव कार्यक्रम में फतेहपुर जनपद से पहुंचे व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष शिव चंद शुक्ला ने जानकारी दी कि फतेहपुर जनपद के आप सभी सम्मानित व्यापारी भाइयों वा जनपदवासियों के आशीर्वाद वा प्रेम के चलते आज लखनऊ के मोती नगर स्थित महाराजा अग्रसेन विद्यालय में आयोजित उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रदेशीय त्रिवार्षिक चुनाव कार्यक्रम में शिवचंद्र शुक्ल व्यापार मंडल फतेहपुर के लिए पुनः एक बार फिर से जिला अध्यक्ष पद पर चुनाव अधिकारी जसवंत बत्रा के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल किया । साथ ही मेरे साथ मेरे अभिन्न अंग जितेंद्र सिंह यादव उर्फ सोनू ने व्यापार मंडल फतेहपुर के लिए वरिष्ठ जिला महामंत्री पद नामांकन पत्र दाखिल किया एवं इसी तरह सुनील कुमार गुप्त समाजसेवी सभासद जी ने भी व्यापार मंडल फतेहपुर के लिए युवा जिला अध्यक्ष पद के लिए नामांकन किया ।
इस दौरान फतेहपुर से प्रमुख रूप से बुंदेलखंड जोन के प्रभारी डॉ० ओम प्रकाश गुप्त,प्रमोद गुप्ता,दीपक साहू,अनुपम शुक्ल,अखिलेश तिवारी,पाण्डेय जी सहित अन्य लोग मौजूद रहें ।