
फतेहपुर । प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने लोक भवन लखनऊ से बेसिक/माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बेसिक शिक्षा के छात्र-छात्राओं के लिए ड्रेस,जूता,मोजा, स्वेटर, स्टेशनरी एवं स्कूल बैग क्रय करने के लिए प्रति छात्र -छात्रा रू० 1200 की धनराशि अभिभावको के बैंक खातें में डी0बी0टी0 के माध्यम से हस्तान्तरित किया । इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने बेसिक की छात्र-छात्राओं को पाठ्य-पुस्तक का वितरण किया ।
वर्ष-2024 में हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट के मेधावी छात्र-छात्राओं को रू एक लाख का चेक,टैबलेट,मेडल एवं प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया । जिसका सजीव प्रसारण कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में विधायक खागा कृष्णा पासवान,जिलाधिकारी सी इंदुमती,मुख्य विकास अधिकारी पवन कुमार मीना,छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों,अध्यापकों की उपस्थिति में देखा एवं सुना गया ।
हाईस्कूल/इंटरमीडिएट के 28 उत्तीर्ण मेधावी छात्र/छात्राओं में 04 को मुख्यमंत्री द्वारा रु० 01 लाख,टैबलेट,प्रमाण पत्र,गोल्ड मेडल व चेक देकर सम्मानित किया है इसके अलावा विधायक खागा, जिलाधिकारी ने 18 यूपी टॉप छात्र-छात्राओं को रु० 01 लाख का प्रतीकात्मक चेक,टैबलेट,प्रमाण पत्र,गोल्ड मेडल एवं 6 जनपद टॉप छात्र छात्राओं को रूप 21 हजार का प्रतीकात्मक चेक,टैबलेट, प्रमाण पत्र, गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया गया ।
जिलाधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि आप द्वारा कठिन परिश्रम से ही यूपी एवं जिला टॉप में कामयाबी मिली है,प्रत्येक विद्यार्थी के अंदर कुछ न कुछ हुनर होता है । इसके अनुसार डाक्टर, पुलिस, अधिकारी व अन्य क्षेत्रों में रास्ते मिलते है ।
उन्होंने मेधावी छात्र छात्राओं के कामयाबी के लिए अभिभावकों, अध्यापकों को शुभकामनाएं दी ।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी न्यायिक धीरेन्द्र प्रताप, जिला विद्यालय निरीक्षक,जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सहित छात्र,छात्राओं एवं अभिभावकों, प्रधानाचार्य सहित संबंधित उपस्थित रहे ।