
कानपुर । नगर जनपद मे रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया एवं नाबार्ड के सहयोग से अवोक इंडिया फाउंडेशन द्वारा संचालित वित्तीय साक्षरता केंद्र संचालित है । आज सरसौल ब्लॉक मे स्थित वित्तीय साक्षरता केंद्र का नाबार्ड के अधिकारियो के द्वारा निरिक्षण किया गया । जिसमे जनपद कानपुर नगर के डी डी एम राहुल कुमार के द्वारा आये हुए विभिन्न जनपदो के डी डी एम को बताया बताया गया कि वित्तीय साक्षरता केंद्र का क्या क्या काम है ।
वही वित्तीय साक्षरता केंद्र मे उपस्थिति डीसी रामशंकर तिवारी ने सभी को बताया कि हमारी टीम के द्वारा गाँवो मे ग्राम प्रधान एवं जनप्रतिनिधि जनो से सामानजस्य स्थापित कर ग्रामीणों को साइबर फ्राड,प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना,अटल पेंशन योजना, सुकन्या समृद्धि योजना एवं बचत आदि के बारे मे जागरूक करते एवं विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने मे अगर ग्रामीणों को कोई भी समस्या होती है तो उसका निराकरण कराने के लिए हर सम्भव मदद करते है ।
वही डीडीएय नाबार्ड कानपुर के द्वारा गांव मे किये जा रहे जागरूकता अभियानो मे प्रतिभाग करने वाले ग्रामीणों कि उपस्थिति का विवरण एवं दैनिक रिपोर्ट कि बारीकी से जाँच कि गयी ।
वही सी एफ एल सेंटर मे निरिक्षण के दौरान ब्लॉक फंगसनरी बिधनू प्रभाकर तिवारी, ब्लॉक फंगसनरी मलवा संदीप कुमार ऑफिस एग्जी क्यूटिव अंकिता एवं विभिन्न जनपदो के नाबार्ड के डीडीएम एवं अधिकारी उपस्थिति रहे ।