
फतेहपुर । बकेवर थाना क्षेत्र के रुसी गांव में हुए दोहरे हत्याकांड ने जिले की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं ?
बकेवर पुलिस रुसी गाँव के दोहरे हत्याकांड को लेकर भवंर में फसी दिख रही है । रूसी गांव में हुई मां, बेटे की निर्मम हत्या कई सुने अनसुने सवाल खड़े कर दिए है ?
क्या देवमई चौकी पुलिस की लापरवाही इस जघन्य हत्याकांड का कारण बनी या पुलिस को बदनाम करने का षड्यंत्र हो सकता है । यह सब जांच के भी अहम बिंदु है ।
मामला जो भी हो यह एक जांच का विषय है । इतना जरूर है नवागंतुक थाना प्रभारी निरीक्षक के सामने एक चुनौती है और वह पुलिस अधीक्षक द्वारा गठित टीमों के सहयोग से कितनी जल्दी हत्याकांड के सफल अनावरण में सफल हो पाती है । यह उनके लिए फिलहाल एक कठिन चुनौती आन पड़ी है ।
इस दोहरे हत्याकांड में मारे गए सत्यम के भाई का आरोप सीधे सीधे देवता पुलिस चौकी के प्रभारी उपनिरीक्षक व उनके स्टाफ पर लगाया जाना कही पुलिस की जांच दिशा को प्रभावित करना तो नही है । पडताल का शायद एक प्रमुख बिंदु होगा ।
ग्रामीणों से मिली जानकारी पर यकीन किया जाए तो मृतकों की किसी से दुश्मनी भी नहीं थी और न ही इनके पास कोई प्रापर्टी थी जिसे हासिल करने के लिए माँ बेटे की हत्या कर दी जाए ।
ग्रामीणों में हो रही चर्चाओं में मृतका बेवा माया देवी अवस्थी के पास बहुत थोडी जमीन थी उसे स्वयं बेच डाली थी और उससे एक ई-रिक्सा खरीद कर रोजी रोटी चलाने के लिए दिया था । सत्यम का छोटा भाई शिवम की शोहबत कुछ कम अच्छी थी और वह ड्राइवरी करता है । घटना के लगभग एक सप्ताह पहले वह अपनी गाड़ी लेकर बाहर गया हुआ था और घर में माया देवी व उसका बेटा सत्यम केवल घर था । पडोसी सूत्रों के अनुसार घटना वाली शाम दो लोग ई- रिक्शा के लिए मोटर साइकिल से उसके घर आए थे वे लोग कौन और कहाँ के थे किसी को पता नहीं है । कही हत्या का कनेक्शन उन लोगों का तो नहीं है ? यह भी जांच का एक बिंदु हो सकता है ।
ग्रामीणों के अनुसार इस वीभत्स हत्याकांड को हत्यारों ने आधी रात के लगभग उस समय दिया होगा जब गाँव में डीजे बज रहा था । मृतक सत्यम के भाई शिवम के आरोप पर भी गौर किया जाना होगा कि आखिर किस पडोसी से किस जमीन को लेकर विवाद था और शिवम की शिकायत पर पुलिस ने उस पर कौन सी कार्यवाही की । क्या जमीनी विवाद से हत्याकांड की कड़ी जुडी हैं । कुछ भी हो इस हत्याकांड पर पुलिस को सभी ऐंगल से देखना होगा ।
पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह के अनुसार इस दोहरे हत्याकांड के खुलासे के लिए सीओ Bindki सुशील कुमार दुबे के नेतृत्व में चार टीमें गठित कर दी है । हत्यारोपियों तक पहुंचने के लिए सर्विलांस टीम की भी मदद ली जा रही है ।
थाना प्रभारी कांती सिंह का कहना है कि इस हत्याकांड की बहुत जल्दी खुलासा करने में पुलिस सक्षम होगी इसके लिए हर ऐंगल पर पैनी निगाह है ।