
फतेहपुर । जिलाधिकारी सी. इंदुमती ने बताया कि पद्म (padma) पुरस्कार-2025 के लिए ऑनलाइन नामांकन/सिफारिशें 1 मई 2024 से राष्ट्रीय पुरस्कार पोर्टल https://awards.gov.in पर शुरू हो गई हैं ।
नामांकन/सिफारिशों की अंतिम तिथि 15 सितंबर 2024 है । केवल ऑनलाइन के माध्यम से प्राप्त नामांकन/सिफारिशों पर विचार किया जाएगा ।
पद्म पुरस्कार,अर्थात् पद्म विभूषण,पद्म भूषण और पद्म श्री,देश के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कारों में से हैं 1954 में स्थापित, इन पुरस्कारों की घोषणा हर साल गणतंत्र दिवस के अवसर पर की जाती है ।
यह पुरस्कार “विशिष्ट कार्य” को मान्यता देना चाहता है और कला, साहित्य और शिक्षा,खेल,चिकित्सा,सामाजिक कार्य जैसे सभी क्षेत्रों/ विषयों में विशिष्ट और असाधारण उपलब्धियों/ सेवा के लिए दिया जाता है । विज्ञान और इंजीनियरिंग,सार्वजनिक मामले,सिविल सेवा, व्यापार और उद्योग आदि जाति,व्यवसाय,पद या लिंग के भेदभाव के बिना सभी व्यक्ति इन पुरस्कारों के लिए पात्र हैं ।