
फतेहपुर । मलवा विकास खंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गोपालगंज में संचारी रोग नियंत्रण अभियान की शुरुआत हुई ।
जागरूकता के लिए नावांगतुक प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. बृजेश कुमार सरोज की अगुवाई मे रैली निकाली गई ।
बताया गया की एक जुलाई से 31 जुलाई तक संचारी रोगों से नियंत्रण के लिए अभियान चलेगा । सोमवार को निकाली गई रैली के माध्यम से मच्छरों से बचाव के लिए दरवाजों व खिड़कियों पर जाली लगवाने,नियमित मच्छरदानी का प्रयोग करने,पानी इकट्ठा न होने देने ,पानी की टंकी पूरी तरह से ढक कर रखने,पूरी बांह वाली कमीज पैंट और मोजे पहनने,घर और कार्य स्थल के आस-पास पानी जमा न होने देने के प्रति जागरूक किया गया ।
इस मौके पर डॉ. जैदान चौधरी,नेत्र परीक्षक डॉ.जावेद रजा,राजेश कुमार,आभा,आशीष कुमार आदि रहे ।