
कानपुर । महाराजपुर थाना क्षेत्र के सुंहैला पुलिस चौकी परिसर में विदाई समारोह का आयोजन किया गया । जहां पर चौकी इंचार्ज रहे अंकित खटाना को भावपूर्ण विदाई दी गई ।
सुंहैला ग्राम प्रधान राहुल कुमार ने कहा कि विदाई शब्द ही दुखदायी होता है । ऐसे में चौकी इंचार्ज अंकित खटाना का ट्रांसफर होना कष्ट तो देता है । लेकिन यह सतत प्रक्रिया है जिससे प्रत्येक पुलिस अफसर को गुजरना पड़ता है ।