
फतेहपुर । श्रीमती सुनैना देवी ग्राम पंचायत चुरियानी विकास खण्ड बहुआ वर्तमान ग्राम प्रधान सचिव पर बिना एडवांस कमीशन लिए भुगतान न करने का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री को शिकायती पत्र भेजकर कार्यवाही के साथ स्थानांतरित करने की मांग की है ।
प्रधान सुनैना देवी ने मुख्यमंत्री को भेजे गए शिकायती पत्र में बताया है कि ग्राम पंचायत चुरियानी में हैण्डपम्प मिस्त्री को रिबोर का भुगतान सचिव राघवेन्द्र सिंह परिहार द्वारा नहीं किया जा रहा है ।
सचिव द्वारा उपरोक्त भुगतान करने में कह रहा है कि अगर उसे 25 प्रतिशत कमीशन नहीं दिया गया तो ग्रामसभा का कोई भी कार्य का भुगतान नहीं करेगा अभी कुछ दिनों पहले एक इण्टरलॉकिंग निर्माण कार्य में किये गये भुगतान धनराशि ৪40 लाख रूपयों में से ग्राम पंचायत सचिव ने जबरन 1.00 लाख रूपये लेने के बाद उपरोक्त भुगतान किया है ।
चुरियानी ग्रामसभा में हैण्डपम्प मरम्मत कराने के लिये सचिव द्वारा कहा जा रहा है कि पहले 25 प्रतिशत कमीशन दोगे तभी हैण्डपम्प मरम्मत का कार्य कराया जायेगा और भूगतान किया जायेगा कमीशन देने में असमर्थता व्यक्त करने पर सचिव ने कहा कि जहाँ चाहो शिकायत कर दो । वह किसी से नहीं डरता है ।
ग्राम पंचायत चुरियानी में तैनात सचिव राघवेन्द्र सिंह परिहार के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही किये जाने व इनका स्थानान्तरण किए जाने की मांग ग्राम प्रधान ने मुख्यमंत्री से किया है ।