
कानपुर । महाराजपुर थाना क्षेत्र के सरसौल में नवनिर्मित शोरूम से दस टन सरिया चोरी के मामले में मंगलवार को डीसीपी पूर्वी श्रवण कुमार सिंह घटनास्थल पर पहुंचकर मौका मुआयना किया और पीड़ित व अन्य लोगों से घटना की जानकारी ली । डीसीपी पूर्वी एस के सिंह ने पीड़ित को आश्वस्त किया कि पुलिस चोरों का सुराग लगाने का प्रयास कर रही है तथा जल्द ही चोर पकड़ में जाएंगे । डीसीपी ने पुलिस अधिकारियों को चोरों को जल्द से जल्द से गिरफ्तार व घटना का खुलासा करने के निर्देश दिये ।
बीते दिनों कानपुर के गांधी ग्राम निवासी अखंड प्रताप सिंह की बाबा होंडा के नाम से सरसौल ओवरब्रिज के पास शोरूम है । आईटीबीपी के बगल में हाइवे किनारे जमीन लेकर वह नए शोरूम का निर्माण करा रहा है । इसके लिए दस टन सरिया लाए थे । शनिवार की रात अज्ञात बदमाश डीसीएम लेकर आए और गार्ड सिंटू सक्सेना को बंधक बना कर पास में पड़ी मौरंग में डाल दिया तथा पूरी सरिया डीसीएम में लाद कर भाग निकले ।
घटना की सुबह गार्ड ने जानकारी दी । जिसके बाद मौके पर मालिक ने पहुंचकर पुलिस को सूचना दी । जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया । पीड़ित की तहरीर पर महाराजपुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल में जुड़ गई है ।