
कानपुर । महाराजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम किशनपुर में सोमवार देर शाम आपसी विवाद के बाद पत्नी ने गंगा में कूद कर जान दे दी । पत्नी की मौत से आहत पति ने चाकू से अपने गले में वार कर सुसाइड करने का प्रयास किया । सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर अवस्था में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है ।
मिली जानकारी के अनुसार महाराजपुर क्षेत्र के किशनपुर निवासी प्रताप के दो बेटे है । छोटा बेटा सोमेंद्र (28) वर्षीय की शादी दो साल पहले में लखनऊ की रूपा से लव मैरिज की थी । सोमेंद्र जाजमऊ स्थित फैक्ट्री में प्राइवेट नौकरी करता है और पत्नी के साथ किराए के कमरे में जाजमऊ में रहता है ।
परिवार में शादी है इसलिए सोमेंद्र अपनी पत्नी के साथ रविवार को गांव आया था । सोमवार शाम सोमेंद्र व रूपा में किसी बात को लेकर आपस में विवाद हो गया । जिसके बाद रूपा गुस्से में घर से बाहर निकली और गंगा में कूद कर जान दे दी । रूपा को डूबता देख सोमेंद्र व ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद गंभीर हालत में गंगा से बाहर निकाला ।
लेकिन थोड़ी देर में रूपा की मौत हो गई । इसी बीच पति सोमेंद्र घर गया और चाकू लेकर आया और वहीं गंगा किनारे ही चाकू से अपनी गर्दन पर कई वार कर लिए । अधिक खून बहने से वो वही पर गिर पड़ा और और बेहोश हो गया । ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी ।
वही पुलिस ने गंभीर हालत में सोमेंद्र को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया । जहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है । वहीं पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।