
बकेवर/फतेहपुर । बकेवर थाना बकेवर क्षेत्र के ग्राम पंचम पुरवा मजरे जगदीशपुर के एक टेंट कर्मी दलित युवक की बेरहमी से पिटाई करने वाले जेसीबी चालक दबंग युवक के खिलाफ विभिन्न आपराधिक धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है ।
बकेवर थाना में गम्भीर रूप से घायल शिवम कोरी के पिता संतोष कोरी द्वारा दी गई सूचना के आधार पर आनंद तिवारी पुत्र पप्पू तिवारी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है । परिजनों ने पुलिस के सहयोग से गम्भीर रूप से घायल शिवम को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले बिन्दकी ले गए । जहां चिकित्सकों ने उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया ।
ग्राम पंचम पुरवा मजरे जगदीशपुर निवासी संतोष कोरी ने बकेवर पुलिस को शिकायत पत्र देकर पुलिस से दबंगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है ।
इस सम्बन्ध में क्षेत्राधिकारी सुशील कुमार दुबे ने बताया कि घायल युवक के पिता संतोष कोरी की तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है । आगे विधिक कार्रवाई की जा रही है ।