
फतेहपुर । करेक्टिव सर्जरी हेतु दिव्यांगजनों को सरकार आर्थिक सहायता प्रदान करेगी ।
यह जानकारी देते हुए जिलाधिकारी सी इंदुमती ने बताया कि पोलियो करेक्टिव सर्जरी हेतु जनपद में दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा कई प्रकार की करेक्टिव सर्जरी कराने पर सरकार से आर्थिक सहयोग मिल सकेगा । योजना के तहत जनपद के दिव्यांगों की कॉक्लियर इम्पलान्ट सर्जरी को सरकार द्वारा 6 लाख रूपये तक दिए जाएंगे । 21 प्रकार की सर्जरी हेतु मात्र 10 हजार रूपये तक सरकार द्वारा व्यय किया जाएगा । 21 प्रकार की सर्जरी हेतु 0-5 वर्ष तक के पैरों से पोलियो ग्रसित दिव्यांगजन, जन्मजात टेढ़े पांव हों । उनके अभिभावक निशुल्क करेक्टिव सर्जरी कराने को अपना पंजीकरण कार्यालय जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग कमरा नंबर 18 में करा सकते हैं ।
जिसकी सर्जरी होगी उनमें इस्ट्रा ओकुलर जेन्स इम्प्लांट,कार्नियों प्लास्टी,कार्नियल रिपेयर,टिम्पैनिक मैम्बरेन रिपेयर,मेस्टवायड सर्जरी, एसपी नेल ऑपरेशन,आर्थोसिसआर्टिफिशियल प्रस्थेसिस ,एक्सटर्नल फिक्सेशन रिप्लेसमेंट इम्प्लांट,सर्जरी फॉरनी,हिपएण्ड एन्किल करैक्शन ,शोल्डर,एल्बो एण्ड रिस्ट करैक्शन सर्जरी पोस्पोलियो करैक्शन सर्जरी ,कान्ट्रैक्चर रिपेयर, लिगामेन्ट रिपेयर,टेंडेंट ट्रांसप्लांट,सॉफ्ट टिश्यू रिलीज़ सर्जरी कान्ट्रैक्चर करैक्शन सर्जरी,एलिजारोब लेन्दनिंग एण्ड करैक्टिव सर्जरी, रिकान्स्ट्रक्टिव सर्जरी हैड, रिकान्स्ट्रक्टिव सर्जरी पैर शामिल हैं ।