
बिन्दकी/फतेहपुर । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बिन्दकी नगर इकाई द्वारा अभाविप के 76वें स्थापना दिवस एवं राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस के अवसर पर सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज द्वारा बिन्दकी मे संगोष्ठी एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया । जिमसे मुख्य अतिथि के रूप मे उपजिलाधिकारी अर्चना अग्निहोत्री,विद्यालय के प्रधानाचार्य बलराम सिंह एवं मुख्य वक्ता के रूप मे परिषद के कार्यकर्त्ता जिला संयोजक अक्षय त्रिपाठी (जय हिंद) उपस्थित रहे ।
जिसमें जिला संयोजक ने वक्तव्य देते समय यह बताया कि विद्यार्थी परिषद अपने स्थापना काल से छात्र हित और राष्ट्रहित एवं भारत के पुन र्निर्माण की ध्येय यात्रा को लेकर निरंतर गतिशील है और इस ध्येय की प्राप्ति हेतु सशक्त ,कुशल जागरूक, युवा, विद्यार्थियों के व्यक्तित्व निर्माण के हेतु भी विद्यार्थी परिषद कार्य कर रही है क्योंकि व्यक्ति निर्माण से ही राष्ट्र निर्माण को यात्रा सम्भव है और कहा छात्र कल नहीं अपितु आज का नागरिक है ।
इस कार्यक्रम के दौरान परिषद के कार्यकर्ता के रूप में मुख्य रूप से विभाग सह संयोजक हर्ष सिंह,विभाग छात्रा प्रमुख ऋषिका,नगर मंत्री जतिन,आनंद,ऋतुराज समेत अन्य कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे ।