
फतेहपुर । जनपद के ललौली थाना अंतर्गत सोमवार की रात एक 33 वर्षीय युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई । सुबह जब जागने पर परिजनों को मौत की जानकारी हुई तो वे हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस को सूचना दी गयी ।
मिली जानकारी के अनुसार ललौली थाना क्षेत्र के धवल गांव के मुजरे गधुवा का डेरा निवासी रामरूप निषाद गांव में ही किसानी करता था । परिजनों ने बताया कि सोमवार की शाम खाना खाकर वह घर के बाहर सो गया था । सुबह पत्नी राजरानी बेटी काजल व पुत्र काव्यांश ने मंगलवार की सुबह नींद खुलने पर उसे जगाने का प्रयास किया लेकिन वह चारपाई से नहीं उठा । आस पास के लोगों ने जब आकर देखा कि उसकी मौत हो चुकी है संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत होने के कारण गांव में हाहाकार मच गया । पत्नी राजरानी ने अपने ही ससुरालजनों पर हत्या करने की आशंका जताई है ।
इस बाबत थानाध्यक्ष तारकेश्वर राय का कहना है कि युवक की मौत हुई है,फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है पत्नी ने हत्या का आरोप लगाया है पीएम रिपोर्ट आने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी ।