
Bindki (Fatehpur), 09 July । राजकीय पॉलिटेक्निक बिन्दकी में ट्रेंनिंग प्लेसमेंट ऑफिसर रविंद्र प्रसाद के अथक प्रयास द्वारा उत्तर प्रदेश के विभिन्न राजकीय पॉलिटेक्निक के छात्र-छात्राओं का सुजुकी मोटर गुजरात में लगभग 300 छात्र-छात्राओं के डाटा को भेज कर ऑनलाइन टेस्ट कराया गया इसमें सभी छात्र-छात्राओं का कंपनी द्वारा ऑनलाइन टेस्ट लिया गया । जिसमें से कंपनी ने लगभग 120 छात्र-छात्राओं को शॉर्ट लिस्टेड किया ।
शॉर्टलिस्टेड में विशेष रूप से राजकीय पॉलिटेक्निक बिन्दकी के 49 छात्र-छात्राएं, राजकीय पॉलिटेक्निक प्रतापगढ़ के 55 छात्र- छात्राएं, राजकीय पॉलिटेक्निक पुरैना महराजगंज के 9 छात्र -छात्राएं,महामाया पॉलिटेक्निक महराजगंज के 2 छात्रों को और राजकीय पॉलिटेक्निक गोरखपुर के पांच छात्र छात्राओं को शॉर्टलिस्टेड किया ।
तत्पश्चात कंपनी के एचआर मैनेजर श्रीमती रीता लुटिया ने आनन फानन में 7 दिन के अंदर फेस टू फेस इंटरव्यू करने का प्रस्ताव रखा । चूंकि कॉलेज में उस समय परीक्षा चल रही थी इसलिए छात्र छात्राओं का इंटरव्यू ऑर्गेनाइज करना संभव नहीं था । राजकीय पॉलिटेक्निक बिन्दकी के ट्रेंनिंग प्लेसमेंट ऑफिसर रविंद प्रसाद और राजकीय पॉलिटेक्निक प्रतापगढ़ के ट्रेंनिंग प्लेसमेंट ऑफिसर लाल यादव के अथक प्रयास द्वारा छात्र-छात्राओं के हित में उन्हें रोजगार दिलाने के लिए साक्षात्कार का आयोजन इंजीनियरिंग कॉलेज गोरखपुर में 25 और 26 जुलाई को गोरखपुर में और प्रयागराज में 28 और 29 जुलाई को कराया गया और जिसमें कम्पनी के हेड एच आर श्री सहयोग और टेक्निकल टीम के हेड पंकज द्वारा छात्र-छात्राओं का साक्षात्कार लिया गया । प्रत्येक छात्र-छात्राओं द्वारा बताया गया कि प्रत्येक छात्र-छात्राओं का 50 मिनट तक साक्षात्कार लिया गया । कंपनी के साक्षात्कार पैनल के पंकज और सहयोग ने काफी दिनों के बाद विचार मंथन और इंटरव्यू में पूछे गए सवालों के जवाब दिए हुए छात्र-छात्राओं का आकलन करते हुए और अंतिम निर्णय लेते हुए 21 छात्र-छात्राओं को चयनित किया तथा चयनित छात्र छात्राओं को सालाना पैकेज 3.6 लाख का ऑफर किया और 12 छात्र-छात्राओं को अभी भी होल्ड पर रखा है ।
छात्र-छात्राओं ने खुद ही बताया की कंपनी ने प्रेजेंटेशन के दौरान चयनित छात्र-छात्राओं को प्रतिमाह 26000 रुपए देने का प्रस्ताव रखा छात्र-छात्राओं ने अपने हुनर का प्रदर्शन करते हुए बढ़ चढ़कर साक्षात्कार में भाग लिया और उन हुनर छात्र-छात्राओं में राजकीय पॉलिटेक्निक बिन्दकी के 10 छात्र-छात्राओं ने राजकीय पॉलिटेक्निक प्रतापगढ़ के 8 छात्रों ने और राजकीय पॉलिटेक्निक पुरैना के 3छात्रों ने बाजी मार ली । चयनित छात्र-छात्राओं में राजकीय पॉलिटेक्निक बिन्दकी के इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के अंकुर श्रीवास्तव,अर्चना,प्रिंस कुशवाहा,अमन कुमार गुप्ता और शिवम पांडे पांडेय और मैकेनिकल इंजीनियरिंग के शेखर सिंह,रोहित कुमार,रितेश यादव, संजय पाल और आदर्श राजपूत ने अपनी धाक कंपनी में जमा कर कॉलेज का नाम और जिले का नाम रोशन किया । विभिन्न राजकीय पॉलिटेक्निक में राजकीय पॉलिटेक्निक पुरैना महराजगंज के वीरेंद्र कुमार,कुलदीप सिंह और युवराज सिंह, राजकीय पॉलिटेक्निक प्रतापगढ़ के करण, आदर्श,प्रशांत,अरमान,पंकज,विपिन,आशीष और निमित चयनित हुए हैं । चयनित छात्र-छात्राओं में खुशियों का ठिकाना ना रहा ।
संस्था के प्रधानाचार्य ध्रुव नारायण और ट्रेंनिंग प्लेसमेंट ऑफिसर रविंद्र प्रसाद ने चयनित छात्र छात्राओं को बधाई दी और साथ ही साथ ट्रेंनिंग प्लेसमेंट ऑफिसर रविंद्र प्रसाद ने सुजुकी मोटर गुजरात मे चयनित नहीं हुए छात्र-छात्राओं के मनोबल को बढ़ाते हुए एम जी मोटर्स के प्लांट हेड से वार्तालाप करके साक्षात्कार कराने का निर्णय लिया है । इसका भी सलाना पैकेज 3.5 लाख है ।
ताकि राजकीय पॉलिटेक्निक बिन्दकी के कोई भी छात्र – छात्राएं रोजगार पाने से वंचित न रह सके । वैसे भी 75% छात्र-छात्राओं का प्लेसमेंट विभिन्न कंपनियों में हो चुका है ।