
सरसौल/कानपुर । नगर के सरसौल स्थित श्री नन्देश्वर धाम मंदिर में महाराजपुर क्षेत्र से विधायक व विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना के स्वास्थ्य लाभ के लिए विशेष पूजा-अर्चना की गई । पूजा-अर्चना करते हुए सतीश महाना के शीघ्र सकुशल होने की प्रार्थना की ।
इस क्रम में बम्बूरिहा गांव निवासी समाजसेवी अरविंद कुमार द्वारा श्री नन्देश्वर मंदिर में रुद्राभिषेक कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
अरविंद कुमार ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना पिता तुल्य हैं । उनका मार्गदर्शन हमारे लिए बेहद जरूरी है । हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि वे शीघ्र स्वस्थ होकर लौंटें ।
इस अवसर पर मन्नू महाना,सुरेंद्र अवस्थी,विनय मिश्रा,रमेश कुशवाहा , जितेंद्र प्रताप सिंह उर्फ दीपू ठाकुर, रानू शुक्ला, कुरबान अहमद आदि लोग उपस्थित रहे।