
बकेवर/फतेहपुर । थाना बकेवर क्षेत्र के ग्राम शकूराबाद के एक घर में कूद कर चोर 45000 नगदी सहित लगभग डेढ़ लाख का सामान व ज्वैलरी चुरा ले गए ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज रात बकेवर थाना क्षेत्र के ग्राम सकूराबाद में प्रभु दयाल पुत्र राम केवट के घर अज्ञात बदमाशों ने सीढ़ी लगाकर घुसने के बाद घर में रखी ज्वेलरी व 45000 नगदी लेकर फरार हो गए ।
गृह स्वामिनी सावित्री देवी ने बताया कि आज रात सीढ़ी लगाकर मकान के अंदर चोरों ने प्रवेश कर घर के अंदर अलमारी व अटैची में रखी ज्वेलरी और नगदी चुरा ले गए । चोरी की जानकारी उसे सुबह हुई । गृह स्वामिनी के अनुसार चोरी गई ज्वेलरी में दो जोड़ी पायल एक कमरबंद,एक बिछुआ,एक अंगूठी,एक मंगलसूत्र व एक जोड़ी बृजबाला सहित नगद 45 000 रुपये चुरा ले गए । सुबह जब जानकारी हुई तो 112 नंबर पुलिस को सूचना दी गई । थाना प्रभारी निरीक्षक कांती सिंह ने बताया कि चोरी की तहरीर मिली है । मौका मुआयना कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है ।