
फतेहपुर । बिन्दकी की कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत विगत 23 मई की रात को बकेवर कस्बे से लगभग दो किलोमीटर दूर एक निर्माणधीन गेस्ट हाउस में हुई सरिया चोरी के घटना का कोतवाली पुलिस, सर्विलेंस टीम व इंटेलिजेंस विंग ने घटना का सफल अनावरण किया गया । उपरोक्त घटना में शामिल होने वाले अभियुक्तों में तीन को धर दबोचा और 50 कुंटल सरिया,एक अदत तमंचा 12 बोर, दो जिंदा कारतूस 12बोर,एक चाकू,एक अदत एंड्रॉयड फोन भी बरामद किया ।
घटना का खुलासा करते हुए फतेहपुर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि निर्माणधीन गेस्ट हाऊस में लूटपाट करते हुए बदमाशों ने वहाँ सो रहे मजदूरों को भी मारापीटा था । जिस प्रकरण में बिन्दकी कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत किया गया था ।
सोमवार को इंटेलिजेंस विंग व बिन्दकी कोतवाली पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर घटना में शामिल बदमाशों में तीन मो. सलीम उर्फ ठेकेदार पुत्र अब्दलु हन्नान निवासी बाबूपुरुवा कानपुर नगर , अनवर उर्फ रमजानी पुत्र अब्दलु हमीम निवासी कबाड़ी बाजार पीरनपुर फतेहपुर व पहलवान उर्फ सुनील कुमार पुत्र बुद्धराम निवासी मंगल बिहार चकेरी कानपरु नगर को जनता बाईपास से गिरफ्तार किया गया है । सभी शातिर अपराधी है जो जो रेकी कर घटना को अंजाम देते थे । घटना में कुल सात लोग शामिल थे । जो एक डीसीएम में माल लादकर बकेवर से साढ़ होकर कानपुर ले गए थे । जिनकी निशानदेही पर लूट की सरिया को कानपुर से बरामद किया गया है और घटना तीन अन्य अभियुक्त राजू उर्फ महताब,विजय व कुलदीप को महाराजपुर पुलिस द्वारा एक सरिया चोरी प्रकरण में पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है । फरार खुतरा उर्फ सोहराब की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है । सभी अभियुक्तों पर कानपुर व फतेहपुर जनपद में कई मामले दर्ज है ।
गिरफ्तार करने वाली टीम में इंटलीजेंस विंग प्रभारी निरीक्षक विद्या यादव मय टीम, सर्विलांस प्रभारी निरीक्षक तारा सिंह मय टीम व बिंदकी कोतवाली निरीक्षक संजय कुमार पांडेय मय टीम रहे । इंटेलिजेंस विंग की टीम को घटना के सफल अनावरण करने के लिए 25 हज़ार रुपये से पुलिस अधीक्षक द्वारा पुरस्कृत किया गया ।