
फतेहपुर । अमौली विकासखण्ड के चांदपुर कस्बे में नोन नदी के किनारे स्थित श्री गूढेश्व़र अखंड धाम शिव मंदिर में जनपद के लोक प्रिय सांसद नरेश उत्तम पटेल सपरिवार सोमवार को पहुंच कर माथा टेका और पूजा अर्चना कर घंटा चढ़ाया ।
वहीं मौजूद श्रद्धालुओं से मिले तो श्रद्धालुओं ने प्रथम मांग मंदिर की एक किलोमीटर जर्जर मार्ग का हवाला दिया । श्रद्धालुओं को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है । लोकप्रिय सांसद ने कहा की श्री गूढेश्व़र भगवान से प्रार्थना करते हैं । हमें ऐसी उर्जा प्रदान करें की इस एक किलोमीटर के साथ जनपद में बहुत सारी सड़कें जर्जर पड़ी है जो पूर्व सांसद नहीं करा पाए उन्हें हम करने का आश्वासन देते हैं ।
इस मौके पर पूर्व प्रधान अर्जुन सिंह गौतम,सतवंत सिंह गौतम, गोरे सेंगर,अरुण तिवारी,करुणा शंकर,अशोक सिंह,शिव,विशाल सिंह,रवि तिवारी,अच्छे लाल,राम गणेश आदि निषाद रहे ।