
फतेहपुर । उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष राजेंद्र सिंह की अध्यक्षता में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में सभी शैक्षिक संगठनों के द्वारा संयुक्त रूप से निर्णय दिया गया व संचालन का कार्य जिला मंत्री विजय त्रिपाठी द्वारा किया गया ।
राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिला अध्यक्ष अजीत सिंह व जूनियर शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष अजय मिश्रा ने धरने को संबोधित करते हुए कहा कि जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं हो जाएंगी ।
तब तक शिक्षक ऑनलाइन उपस्थिति नहीं देंगे ।
प्राथमिक शिक्षक संघ एक गुट के जिला अध्यक्ष विनोद सिंह आदर्श शिक्षा मित्र संघ के जिला अध्यक्ष विजय सिंह गौर प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष सुशील तिवारी विशिष्ट बीटीसी संख्या जिला अध्यक्ष प्रभात पांडे अटेवा जिला अध्यक्ष निधन सिंह सभी ने सरकार के विरुद्ध आगामी होने वाले आंदोलन में पूर्ण रूप से सहयोग व अपनी भागीदारी का भरोसा दिलाया ।
सभी ने एक होकर कहा कि समस्याओं को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा । ऑनलाइन उपस्थिति व्यवहारिक है । इसको लेकर तमाम समस्याएं हैं । जिसके करण शिक्षक शिक्षा मित्र अनुदेशक अनुचर विरोध कर रहे हैं । उनका कहना है कि हम अन्य कर्मचारियों की भांति सीएल,सेकंड सेटरडे अवकाश दिए जाएं और हमसे ऑनलाइन हाजिरी ली जाए । जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में हजारों शिक्षक उपस्थित रहे ।
धरना समापन के पश्चात संगठन द्वारा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन दिया गया ।
धरने में मुख्य रूप से अरुण कुमार मिश्र मांडलिक मंत्री, कृष्ण वीर सिंह,लाल रितेश तिवारी,मानसिंह,रविंद्र पटेल,शिव सिंह यादव,हेमंत त्रिपाठी,दिग्विजय सिंह,बलराम सिंह,अनुराग मिश्रा, अंकित अग्रहरि, सुरेश सिंह,मांगलिक मंत्रीलाल देवेंद्र प्रताप सिंह,शैलेंद्र सिंह,अखिलेश त्रिपाठी,राम बहादुर,हर्षवर्धन सिंह,धीरेंद्र सिंह,योगेंद्र सिंह,धर्मेंद्र कुमार ,शशि भूषण त्रिपाठी,धर्मेंद्र साहू,अमित सिंह, विपिन बाजपेई, महेंद्र मौर्य,प्रियंका दिक्षित,अमित पांडे,गिरीश त्रिवेदी, अमित कुमार यादव, आशीष शुक्ला,विजय शुक्ला,शिव ओम यादव,दिनेश प्रजापति,अनिल वर्मा व सभी ब्लॉक मंत्री उपस्थित रहे ।