
कानपुर । महाराजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुरवामीर हाइवे में काफी दिनों से एक गैंग सक्रिय था । जो मवेशियों की गाड़ियों से अवैध वसुली करता था । रविवार की देर रात एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है । वहीं अन्य साथी मौके से भाग निकले है । पुलिस अन्य साथियों की तलाश में जुटी हुई है । बताया जा रहा है कि गैंग के लोग मवेशी लदी गाड़ियों को धरा धमका उनसे रुपयों की वसूली करते थे । पुलिस ने पकड़े गए आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कानूनी की कार्रवाई में जुट गई है ।
जानकारी के अनुसार फतेहपुर जनपद के असोथर थाना के हरनवा निवासी सुदीप कुमार रविवार की रात फतेहपुर से डीसीएम में गत्ता लादकर कानपुर जा रहे थे तभी छिवली बॉर्डर पर बाइक सवार कुछ युवक उन्हें रोकने लगे । जब चालक ने गाड़ी नहीं रोकी तो बाइक सवार युवक गाड़ी का पीछा करते हुए तिवारीपुर ओवरब्रिज के पास गाड़ी को रुकवा कर मारपीट की और बीस हजार रुपये छीन लिए । इसी बीच पीआरवी को आता देख बाइक सवार भागने लगे । डायल 112 के पुलिसकर्मियों ने पीछा कर एक आरोपित को पकड़ कर थाने ले आए । अन्य साथी मौके से फरार हो गए ।
पीड़ित की तहरीर पर आरोपित अभिषेक सिंह पुत्र अवनेश सिंह निवासी पुरवामीर व दो अज्ञात साथियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया । पुलिस ने आरोपित का मेडिकल कराया कर न्यायालय के समक्ष पेश किया । जहां से न्यायालय ने आरोपित को जेल भेज दिया ।
वहीं महाराजपुर प्रभारी निरीक्षक संजय पांडेय ने बताया कि इस मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपित को जेल भेज दिया गया । आगे की कार्रवाई की जा रही है ।