
फतेहपुर । भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट के जिला अध्यक्ष अशोक उत्तम पटेल के नेतृत्व में खंड विकास अधिकारी विकासखंड तेलियानी में ज्ञापन देकर किसानों ने अपनी समस्या को अवगत कराया और बताया कि भारतीय किसान यूनियन शिकायत समय-समय पर किसने की समस्या आपके समझ प्रमुखता से उठाई जाती है । किंतु किसने की समस्या का कोई हल नहीं निकलता । आपके अधिनस्थ कर्मचारी किसने की किसी भी समस्या का समाधान नहीं करते । फिर आशा एवं विश्वास से आपके सामने समस्याएं रखी जा रही हैं । जिनका हल करने में आपका सहयोग चाहिए । आवारा पशुओं द्वारा किसानों की फसलों को बर्बाद किया जा रहा है । जिन्हें गौशाला भेजा जाए । गांव की सफाई कर्मचारी सफाई नहीं करते जिससे गंदगी अंबर लगा हुआ है । गांव में सफाई कराई जाए । किसानों को डीएपी खाद तत्काल उपलब्ध कराई जाए । शासनादेश के अनुसार किसानों को बिजली आपूर्ति दिलाई जाए । गांव में बंदरों का आतंक है तथा किसानों की फसल भी खराब कर रहे हैं उनकी व्यवस्था कराई जाए । मनरेगा योजना में हुए घोटाले की सही निष्पक्ष जांच कराई जाए गांव में खुली बैठक का आयोजन सुनिश्चित कराया जाए जल जीवन मिशन योजना में गांव की गलियां एवं रास्ते उखाड़ दिए गए थे । उन्हें अब तक ठीक नहीं कराया गया । उन्हें तत्काल ठीक कराया जाए ।