
फतेहपुर । कल्याणपुर थाना के अंतर्गत सोमवार को एक वांछित अभियुक्त को गोविंदपुर मोड़ के समीप से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त पर स्थानीय थाने में गोवंश निवारण अधिनियम पंजीकृत था ।
थाना प्रभारी निरीक्षक रमा शंकर सरोज ने बताया कि अभियुक्त मोहसिन उर्फ मुशीर पुत्र इजरायल उम्र 35 वर्षीय निवासी हफीजनगर थाना बकेवर जिला इटावा को तीन किलो दो सौ ग्राम गांजे के साथ गिरफ्तार किया गया है । अभियुक्त पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेजा गया है । गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना प्रभारी सहित उपनिरीक्षक अखिलेश यादव, सौरभ शर्मा व कांस्टेबल खेमराज व राजकुमार रहे ।