
फतेहपुर । परम्परागत शिक्षित बेरोजगार माटी करा के 30 शिल्पियों को फतेहपुर जनपद मे निशुल्क विद्युत चलित चाक किट दिए जाएंगे ।
यह जानकारी देते हुए जिला ग्रामोद्योग अधिकारी अजय कुमार सिंह ने बताया कि “उ०प्र० माटीकला बोर्ड” 08 तिलक मार्ग लखनऊ के महाप्रबन्धक के निर्देशानुसार जनपद के अधिकाधिक रोज़गार सृजन के उद्देश्य से प्रदेश के ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों के माटीकला के कारीगरों/उद्यमियों/शिल्पियों के समन्वित विकास हेतु माटीकला टूल किट्स वितरण योजना संचालित है । इसके अन्तर्गत जनपद में वर्ष- 2024-25 में 30 टूल किट्स विद्युत चलित चाक निःशुल्क वितरण किया जाना प्रस्तावित है । जिसके क्रम में लाभार्थियों के चयन हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते है ।
पात्रता उम्र 18 से 55 वर्ष एवं माटीकला के परम्परागत कारीगर, शिक्षित बेरोजगार एवं माटीकला के शिल्पियों, प्रशिक्षित अभ्यार्थियों के स्वतः रोज़गार हेतु परम्परागत/पैतृक कारीगर अपना आवेदन विभाग की वेबसाइट की आनलाइन सेवाओं के अन्तर्गत “आनलाइन टूल किट्स पंजीकरण” में नाम से 20 जुलाई 2024 तक अपलोड कर सकते है ।
विस्तृत जानकारी हेतु कार्यालय-जिला ग्रामोद्योग अधिकारी 77/274 बी सिविल लाईन एल० आई० सी० बिल्डिंग के सामने फतेहपुर में सम्पर्क कर सकते है ।