
फतेहपुर । दशमोत्तर कक्षाओं के अध्ययन रत छात्र छात्राओं के छात्रवृत्ति के आवेदन हेतु समय सारिणी जारी कर दी गई है ।
यह जानकारी देते हुए जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी प्रसून राय ने बताया कि दशमोत्तर कक्षाओं (कक्षा 11-12 को छोड़ कर) में अध्ययनरत छात्र/छात्राओं के ऑनलाईन आवेदन करने के लिए समय सारणी जारी की गयी है ।
तत्क्रम में जनपद के सभी शिक्षण संस्थानों के छात्रवृत्ति नोडल अधिकारियों को सूचित किया जाता है कि विभागीय वेबसाइट पर उपलब्ध समय सारणी का अवलोकन करते हुए निर्धारित समयान्तर्गत समस्त छात्र/छात्राओं के ऑनलाईन आवेदन कराना सुनिश्चित करें । ताकि कोई भी पात्र छात्र/छात्रा योजना से वंचित न रहे ।