
कोरबा/पोड़ी उपरोड़ा । बिना कार्य उप स्वास्थ्य केंद्र मरम्मत के नाम पर 1 लाख तो सचिव आवास रंगाई पोताई एवं मरम्मत के नाम से 30 हजार निकाल बंदरबांट करने और 300 मीटर के पहुँच मार्ग सुधारीकरण पर 2.20 लाख खर्च बताने वाले जनपद पंचायत पोड़ी उपरोड़ा के ग्राम पंचायत कुटेशर नगोई में हुए विकास कार्य का यह लेखा-जोखा है । जहां विकास के कई काम केवल कागजों या खानापूर्ति की तरह किया गया है और लाखों का गड़बड़झाला हुआ है ।
कुटेशर नगोई पंचायत के सरपंच सचिव ने विकास के नाम पर पर लाखों रुपए के बंटरबांट को अंजाम दिया है । सरकारी पोर्टल में दर्ज कार्यों एवं उनकी राशि आहरण से संबंधित जानकारी और वास्तविकता में यह बात सामने आयी है कि गांव में जिन विकास कार्यों के नाम पर पैसे निकाल गए हैं । उनमे से ज्यादातर काम हुए ही नहीं और जो काम कराए भी गए है । उनसे अधिक की राशि निकाली गई है । जहां मूलभूत, 14वें, 15वें वित्त की राशि सहित विभिन्न मदों की राशि का खेला किया गया है । गांव में पेय जल व्यवस्था मुहैया कराने के नाम पर भी सरपंच सचिव ने सरकारी खजाने में लूट मचाई और कागजों पर अधिकतर काम दिखाकर तथा कई काम मे दिखाने के लिए खानापूर्ति कर दी गई ।
ग्राम में पेयजल व्यवस्था के नाम पर बोर खुदाई, सबमर्सिबल पंप खरीदी,पाइप खरीदी,पानी टँकी निर्माण,पाइप लाइन विस्तार, रनिंग वाटर सिस्टम,हेण्डपम्प व सबमर्सिबल पंप मरम्मत पर 21 लाख 79 हजार 870 रुपए की राशि आहरण का उल्लेख जियोटैग में है जब कि मौके पे इतनी राशि के पेयजल कार्य नही दिख रहे है । यहां के ग्रामीणों ने भी माना है कि पेयजल व्यवस्था पर इतनी बड़ी राशि खर्च नही हुई होगी और यदि की गई है तो उतने के काम नही हुए है ।
उल्लेखनीय है कि यह पंचायत ही नही वरन पोड़ी उपरोड़ा जनपद अंतर्गत के अनेक पंचायतों में हुए भ्रष्ट्राचार मामले को पूर्व में भी खबर के माध्यम से प्रमुखता के साथ प्रसारित कर संबंधित अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराया गया । किन्तु उन मामलों में किसी प्रकार की जांच अथवा कार्यवाही नही हुई अमलीकुंडा पंचायत में हुए भारी भ्रष्ट्राचार मामले की खबर पर भी जांच तो करायी गई किन्तु भ्रष्ट्राचार मामले में संबंधितों पर गाज नही गिरी और क्या मान लिया जाए कि पंचायतों में हुए भ्रष्ट्राचार में क्या अधिकारी संरक्षण दाता है । इसलिए कार्यवाही नही की गई अथवा जाती है ।
इस तरह हुआ है लाखों का खेल –
बोर खुदाई, केसिंग पाइप, साकेट खरीदी- 1,24903, सबमर्सिबल सेट वाटर टंकी- 47040,सबमर्सिबल पंप सेट- 1,49520, पैनल बोर्ड 2 एचपी- 1एचपी,केबल खरीदी- 14396, पेयजल हेतु पैनल बोर्ड सामाग्री- 8064,पाइप लाइन विस्तार कार्य-45764,सबमर्सिबल पंप स्थापना- 54430, पाइप लाइन विस्तार- 34305, सबमर्सिबल पंप फिटिंग व सिंटेक्स- 70887, रनिंग वाटर कार्य- 2,90272, बोर में पंप फिटिंग एवं सिन्टेक्स कार्य- 48000, सरपंच घर के पास रनिंग वाटर- 94000, आंगनबाड़ी केंद्र डोंगरतराई, बाबूपारा उप स्वास्थ्य केंद्र के पास पाइप लाइन विस्तार एवं सबमर्सिबल पंप- 1,34499, रियर पाइप, केबल खरीदी- 25000, रनिंग वाटर कार्य- 2,17866, हेण्डपम्प मरम्मत कार्य- 45000, सबमर्सिबल पंप स्थापना- 40000, बोर खनन व सब मर्सिबल पंप स्थापना – 90000,पानी टँकी निर्माण कार्य- 55500,सबमर्सिबल पंप मरम्मत- 12000, बोर खनन एवं सामाग्री- 72000, राजकुमार घर के पास बोर खनन- 79840,बोर खनन कार्य- 90000,कन्हैया घर के पास बोर खनन- 67782, हेण्डपम्प मरम्मत हेतु पाइप व अन्य सामाग्री खरीदी- 90000,पेयजल व्यवस्था के तहत सामाग्री खरीदी-7500, डोंगरतराई साही मोहल्ला में रनिंग वाटर- 40955, पेयजल कार्य- 1,48300, बोर खनन, सबमर्सिबल पंप व सिन्टेक्स स्थापना – 1,07346 रुपए 14वें और 15वें वित्त आयोग से आहरण किया गया है । जिसमे अनेक काम पूर्व से हो चुके है तो कई काम हुए ही नही और कइयो काम से अधिक की राशि निकाली गई है । जो जांच का विषय है । ग्रामीणों ने भी वर्तमान सरपंच कार्यकाल के कामों की उचित जांच की मांग की है ।