
बकेवर/फतेहपुर । बकेवर थाना क्षेत्र के अंतर्गत भैसौली गाँव में मोहर्रम के अवसर पर ऐतिहासिक ताजिया जुलूस शाही अंदाज में निकाली गई । ढोल-नगाड़,ताशों आदि परंपरागत वाद्यों की गूंज के बीच गांव की गलियों से निकली । इस ताजिया जुलूस को ग्रामीण सड़कों पर काफी उत्साह के साथ घुमाया गया इसके बाद आकर्षक ताजिये को मुस्लिम श्रद्धालुओं ने इमाम बाड़ा से उठाकर कर्बला तक पहुंचाया । वहां से सभी ताजिये को कर्बला में ले जाया जाएगा,जहां परंपरागत तरीके से ताजिया पहलाम करने का प्रचलन है ।
पहलाम के लिए मोहर्रम कमिटी के द्वारा बुधवार को विशेष तैयारी की गई है । ज्ञात हो कि मोहर्रम में ताजियां, ताजिया के इजहार के साथ-साथ हक की जीत के प्रदर्शन का प्रतीक मानी जाती हैं । ताजिया स्थापित स्थल पर कुरानखानी पढ़े जाने के बाद वहां से उठाई गई मिट्टी को कर्बला में डालने के बाद इस त्योहार का समापन होता है । ताजिया जुलूस में शामिल बच्चे,जवान,बूढ़े सभी या हुसैन या हुसैन के नारे लगा रहे थे । इमाम बाड़ा से निकाले गए ताजिया को देखने के लिए शहर के आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के लोग भी यहां पहुंचे थे । ताजिया जुलूस के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस के सिपाही भी मौजूद रहे ।
इस दौरान फारुख खान,कमरुद्दीन,जलालू (तकियादार),दानिश खान ,सनी,नादिर,अकील,सेराज,वकील सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे ।