
– शिवम के साथ हुई मारपीट के राजनीतिकरण से बिगड सकता है भाईचारा का माहौल
बकेवर/फतेहपुर । राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य ने आज पंचमपुर मजरे जगदीशपुर निवासी संतोष कोरी के पुत्र शिवम के साथ घटित घटना की जानकारी पर परिजनों से मिलने आए और परिजनों को 15 हजार रुपये की सहायता धन राशि देकर पुलिस से आरोपियों के खिलाफ कडी कार्रवाई करने को कहा । इस मौके पर बकेवर थाना प्रभारी निरीक्षक कांती सिंह भी पुलिस बल के साथ मौजूद रही ।
मालुम हो कि गत 30 जून की रात बकेवर कस्बे में आयोजित एक भंडारा मे टैंट कर्मी शिवम कोरी पुत्र संतोष कोरी को गांव के ही युवकों ने गाली गलौज करने पर पिटाई कर दिया था । जिसे गम्भीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया था ।
इस घटना को लेकर भीम आर्मी व आजाद समाज पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष कौशल वाल्मीकि के नेतृत्व में जिला अस्पताल में शिवम के परिजनों से मिलकर जिले के आला अधिकारियों से आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी ।
अस्पताल से डिस्चार्ज होकर घर आने पर बहुजन समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष के नेतृत्व मेंएक प्रतिनिधि मंडल शिवम के परिजनों से मुलाकात कर कार्यवाही की मांग की थी । मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद बकेवर पुलिस ने सुसंगत धाराओं को एफआईआर में बढाकर एक आरोपी आनंद तिवारी पुत्र पप्पू तिवारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था ।
इसी क्रम में आज राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य ने शिवम के परिजनों से मिलकर 15 हजार की सहायता धन राशि देकर कथित दूसरे आरोपी लोधे तिवारी पुत्र छोटे तिवारी को गिरफ्तार कर कार्यवाही किए जाने के लिए थाना प्रभारी कांती सिंह को निर्देश दिए ।
आजाद समाज पार्टी भीम आर्मी, बहुजन समाज पार्टी व राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य के आने से बकेवर कस्बे का माहौल एस सी एस टी बनाम सवर्ण होता नजर आ रहा है । मारपीट की घटना का राजनीतिकरण हो जाने से गांव में हरिजन बनाम सवर्ण का माहौल बनता नजर आ रहा है । जो आपसी भाई चारा में रोडा बनता दिख रहा है । राजनीतीकरण से गांव का सौहार्द बिगड सकता है । इस पर भी जिला प्रशासन को गौर करने की जरूरत है ।