
अमौली/फतेहपुर । चांदपुर थाना क्षेत्र के सठीगवा कस्बे के समीप दोस्त के ही बाइक से भिड़े फौजी दोस्त की मौत हो गई ।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार की रात तकरीबन 8 बजे फौजी विजय सिंह पुत्र नरेंद्र सिंह अमौली कस्बे से वापिस अपने घर पुरेदान गांव थाना जाफरगंज जा रहे थे तभी अचानक आगे चल रहे बाईक सवार विजय सिंह को अनियंत्रित होकर पीछे से दोस्त की ही बाइक से टक्कर लग गयी तेज रफ़्तार होने पर दोनों सड़क पर जा गिरे विजय सिंह के सिर पर गंभीर चोटे आने पर होस नही आया तभी राहगीरों की मदद से दोनों को अमौली सीएचसी में भर्ती कराया गया । जहाँ डॉक्टरों ने विजय सिंह की स्थिति नाजुक देख प्रथम उपचार कर कानपुर रेफर कर दिया । जहाँ एम्बुलेंस द्वारा कानपुर ले जाते समय फौजी जवान की सांसे थम गयी घटना की सूचना पाते ही परिजनों सहित स्वजनो में हड़कंप मच गया । सभी का रोरोकर बुरा हाल था । जब की मृतक फौजी कुछ दिन पहले छुट्टियों में घर वापिस आया हुआ था । छुट्टियां पूरी होने पर शनिवार को वापिस ड्यूटी पर जाना था । जवान की ड्यूटी जम्मू कश्मीर में लगी हुई थी । खबर लिखे जाने तक मृतक के शव का कानपुर हैलट में पोस्टमार्टम चल रहा था ।