
– नामामऊ के पास हाइवे में चोरी की घटना का पुलिस ने किया खुलासा,छह चोर गए पकड़े
बकेवर/फतेहपुर । थाना क्षेत्र में दो दिन पहले ट्रक का तिरपाल काट कर स्टेट हाइवे के नामामऊ गाँव से 15 बोरी वाशिंग पाउडर अज्ञात चोर चुरा ले गए थे । जिस सम्बंध में बकेवर थाने में वादी अरुण कुमार मिश्रा पुत्र चंद्र पाल निवासी सादुल्लपुर सांडी जनपद हरदोई के शिकायत पर अभियोग पंजीकृत किया गया था । जिसका खुलासा करते हुए बकेवर थाना पुलिस ने छः अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया ।
फतेहपुर पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि शनिवार को मुखबिर की सूचना के आधार पर छ अभियुक्तों बाबा कुआं चौराहे से गिरफ्तार किया गया है । उनके कब्ज़े से मालमशलूका व 1650 रुपये बरामद किया गया बरामदगी के आधार पर अपराध धारा 317 बीएनएस में बढ़ोतरी की गई है । बरामद किए गए सामान में तीन बोरी गुटका,दो बोरी वाशिंग पाउडर ,दो चाकू,एक हसिया,घटना में प्रयुक्त पिकप, एक बाइक व 1650 रुपये मिले है । गिरफ्तार अभियुक्तों में आलोक पांडेय पुत्र धर्मेंद्र पांडेय निवासी अलियापुर जहानाबाद, सूरज संखवार पुत्र शिव बाबू निवासी मिल्कनीपुर घाटमपुर ,अमित गुप्ता पुत्र सीता राम निवासी नवगवा कानपुर, सूरज कश्यप पुत्र आजाद कश्यप निवासी राधानगर फतेहपुर, अर्पित पाल पुत्र इंद्र पाल निवासी अलियापुर जहानाबाद, दीपांशु द्विवेदी पुत्र महेश द्विवेदी निवासी खाड़ेपुर कानपुर को गिरफ्तार किया गया है एक अभियुक्त जब्बार पुत्र रज्ज़ाक निवासी किदवईनगर कानपुर फिलहाल गिरफ्त से बाहर है । दीपांशु आगे चलकर सड़को की रेकी करता था । फिर दो-तीन लोग गाड़ियों के तिरपाल काटकर माल गिरा देते थे । फिर सूरज कश्यप पिकप से माल लेकर भाग जाता है । गिरफ्तारी टीम के बकेवर थाना प्रभारी कान्ती सहित समस्त टीम मौजूद रही ।