
फतेहपुर । बैंक ऑफ बड़ौदा ने अपना 117वां स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया । प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी बैंक ऑफ बड़ौदा ने अपना 117वां स्थापना दिवस बड़ी धूम-धाम से मनाया एवं इस अवसर पर विभिन्न सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया । स्थापना दिवस के दिन ग्राहक जागरूकता रैली (बाइक रैली) का आयोजन किया गया ।
रैली का उद्घाटन क्षेत्रीय प्रमुख मनोज कुमार झा द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया । इस रैली का मुख्य उद्देश्य ग्रीन प्लानेट, जल संरक्षण जैसे विषयों पर जनता को जागरूक करना था । क्षेत्रीय प्रमुख ने रैली में शामिल स्टाफ सदस्यों को संबोधित करते हुए बैंक के गौरवशाली इतिहास के बारे में बताया और सभी को शुभकमनाएं दी । इसके उपरांत जिला अस्पताल फ़तेहपुर में मरीजों में फल वितरण किया गया ।
इसी क्रम में क्षेत्रीय प्रमुख ने महर्षि विद्या मंदिर में 117 फलदार एवं छायादार वृक्षों के पौधे लगाए तथा परिसर CSR के अंतर्गत वॉटर कूलर व वाटर प्योरिफायर का उदघाटन किया गया ।
इस अवसर पर उप क्षेत्रीय प्रमुख पुनीत श्रीवास्तव ने स्टाफ सदस्यों एवं बच्चों को संबोधित करते हुये कहा कि वृक्ष हमारे लिए जीवन दायी है और हम सभी को वृक्ष अवश्य लगाने चाहिए । इसी क्रम में क्षेत्रीय कार्यालय में रक्त दान शिविर का आयोजन भी किया गया ।जिसमे फ़तेहपुर शहर के सभी स्टाफ सदस्यों ने बढ़ चढ़कर हिस्सेदारी दिखाई । तत्पश्चात सरस्वती बाल मंदिर में चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित कर मेधावी छात्रों एवं छात्राओं को पुरस्कृत भी किया गया । शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ स्थापना दिवस का समापन किया गया ।
इस अवसर पर बैंक के अन्य कार्यपालक गण एवं क्षेत्रीय कार्यालय के स्टाफ और फ़तेहपुर शहर की सभी शाखाओं के स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे ।