
– नशेड़ी संविदा कार्मिको की लापरवाही है रात में विद्युत आपूर्ति बदहाल
बकेवर/फतेहपुर । मुख्यमंत्री के आदेश के बाद भी विद्युत आपूर्ति का कोई पुरुसाहाल नहीं है । बकेवर कस्बे में विद्युत आपूर्ति बिल्कुल बदहाल है । नशेड़ी संविदा कार्मिको की वजह से हमेशा बिजली ट्रिप होती रहती है । सबसे ज्यादा रात में विद्युत आपूर्ति बाधित रहती है । पिछले एक सप्ताह से बिजली की सप्लाई कुछ ज्यादा ही उपभोक्ताओं को परेशान कर रही है । आज रात भर बिजली आपूर्ति नहीं की गई ।
इस सम्बन्ध में एक संविदा कर्मी ने बताया कि आज रात में ड्यूटी कर रहे सोनू संविदा कर्मी ने शराब पी रखी थी जिस समय बिजली ने ट्रिप मारा था वह नशे में सोया था और पूरी रात आपूर्ति ठप्प रही । ऐसा ही कमोवेश अन्य ड्यूटी करने वालो का भी जो रात में ड्यूटी के समय नशे में रहते हैं । यही वजह है कि कस्बा वासियों को 24 घंटे में आठ घंटे भी बिजली नहीं मिलती है । जबकि प्रदेश के मुख्यमंत्री ने ग्रामीण क्षेत्रों में 18 घंटा विद्युत आपूर्ति करने के निर्देश दिए है । इसके बाद भी संविदा कार्मिको की लापरवाही व नशे की लत के कारण विद्युत आपूर्ति में बाधा है । न के बराबर हो रही विद्युत आपूर्ति खासकर रात रात भर विद्युत आपूर्ति न होने से क्षेत्रीय विद्युत उपभोक्ताओं ने नशेड़ी विद्युत कार्मिको का मेडिकल परीक्षण कर कार्यवाही किए जाने की मांग की है । उपभोक्ताओं ने रात मे विद्युत आपूर्ति को जनहित में बहाल कराए जाने की मांग जिलाधिकारी सी० इंदुमती व अधिशाषी अभियंता विद्युत वितरण खंड से की है ।
उपभोक्ताओं का कहना है कि रात मे बिजली न आने से छात्र छात्राओं की पढाई नही हो पा रही है । चल रही भीषण गर्मी में बिजली आपूर्ति न होने से लोगों को रात रात भर जागना पड रहा है । जिससे लोगों में अवसाद की स्थिति बनती जा रही है ।