
फतेहपुर । भोजन जन सेवा समिति के द्वारा आज रविवार को समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित भिटौरा रोड के जमालपुर मवइया वृद्धजन आवास समिति के पदाधिकारी बुजुर्ग माता पिता के लिए 25 किलो आम लेकर वृद्धाश्रम पहुंचे वहां बुजुर्गों का हालचाल जाना व गुरु पूर्णिमा के मौके पर उन्हें आम वितरण किया । वृद्धजन आम पाकर काफी ख़ुश हुए, सभी ने आम का रसपान कर समिति के पदाधिकारियों को आशीर्वाद दिया ।
इस मौके पर संस्था के संस्थापक कुमार शेखर,नरेश गुप्ता सैलेश साहू,सुरेश,मनीष केसरवानी,वृद्धाश्रम नीतू वर्मा,अशोक यादव,दीपक आदि रहे ।