
अमौली/फतेहपुर । चांदपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव निवासी कल्लू का आरोप है कि उनके पड़ोसी अमर सिंह पुत्र सूबेदार द्वारा उनकी बहन के साथ पांच माह पहले जबरन दुराचार किया गया था । समाज में लोक लज्जा के कारण उसने यह बात किसी को नही बताई थी ।
चांदपुर थाने में कल्लू ने शिकायत करते हुए बताया कि नाबालिग बहन के गर्भवती हो जाने पर जब सच्चाई का पता चला तो बगल के अमर सिंह ने आशा बहू के साथ मिलकर हम सब पर दबाव बनाकर उसका अमौली के ही निजी अस्पताल में गर्भपात करा दिया। जिस कारण उसकी तबियत बिगड़ गई है । अब अमर सिंह का परिवार जानमाल की धमकी दे रहा है ।
इस मामले में थानाध्यक्ष का कहना है कि तहरीर मिली है मामले की जाँच की जा रही है, कार्यवाही की जायेगी ।