
थरियांव/फतेहपुर । साइकिल सवार वृद्ध को तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दिया । जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई ।
असोथर कस्बे निवासी गोरेलाल पुत्र बुद्धू उम्र 55 वर्ष फतेहपुर की तरफ से अपनी साइकिल से अशोथर घर जा रहा था । जैसे ही गोरेलाल थरियांव थाना क्षेत्र के बिलंदा पूर्वी बाईपास के पास पहुंचा की पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने साइकिल सवार गोरेलाल को जोरदार टक्कर मार दिया । वही टक्कर लगने से गोरेलाल के सिर में काफी चोटे आ जाने की वजह से उसकी मौके पर ही मौत हो गई ।
वही ये देख आस पास के दुकानदार मौके पर आ गए और गोरेलाल के पास पहुंच कर पुलिस को सूचना पहुंचा दिया ।
वही सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची हसवा चौकी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सरकारी एंबुलेंस से शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजवा दिया । वही थानाध्यक्ष रणजीत बहादुर सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी मिली थी । मौके पर जा कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजवा दिया गया है ।