
फतेहपुर । श्रावण मास के प्रथम सोमवार को सिद्ध पीठ ताम्बेश्वर मंदिर में आज श्रद्धालुओं की अपार भीड़ दिखी । साथ जिले के सभी शिव मंदिरों का यही हाल रहा । सिद्ध पीठ ताम्बेश्वर में महिला एवं पुरुष ने पंक्ति बार में जाकर भगवान भोलेनाथ के दर्शन किये । जहाँ कतार में लगे सभी श्रद्धालुओं को क्रम बद्ध भेजने का कार्य एनसीसी के बच्चे कर रहे थे ।
वहीं शहर कोतवाल तारकेश्वर रॉय अपनी टीम के साथ मंदिर परिषद में भ्रमण करते नजर आए । भगवान भोलेनाथ के दर्शन कर लोग अपनी मनोकामना पूर्ण करने की अर्जी भी लगाई । श्रद्धालु ने दूघ, बेलपत्र व जल से शिव का पूजन किया ।